50 हजार की शर्ट, 2 लाख के जूते, 15 करोड़ की पार्टी, समीर वानखेड़े पर नवाब मलिक के नए तीर नवाब मलिक के वानखेड़े पर नए आरोप

नवाब मलिक और NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े के बीच तकरार बढ़ती नजर आ रही है, नवाब मलिक ने कहा समीर 2 लाख रुपये जूते और 50 हजार रुपये की शर्ट पहनते है, Read more on CrimeTak.in

CrimeTak

02 Nov 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:08 PM)

follow google news

Nawab Malik Vs Sameer Wankhede : महाराष्ट्र में क्रूज ड्रग्स केस से शुरू हुई मंत्री नवाब मलिक और एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की लड़ाई खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। उद्धव सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने मंगलवार को एक बार फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर समीर वानखेड़े पर बड़ा आरोप लगाया है। नवाब मलिक ने कहा कि वानखेड़े जो जूते पहनते हैं, उसकी कीमत 2 लाख रुपये है और उनके शर्ट की कीमत 50 हजार रुपये से ज्यादा है।

वानखेड़े पर लगाए आरोप

नवाब मलिक ने कहा, '2020 में वानखेड़े के आने के बाद एनसीबी ने एक केस दर्ज किया है। उसी केस में सारा अली खान को हाजिर कराया गया, उसी केस में श्रद्धा कपूर को बुलाया गया, उसी केस में दीपिका पादुकोण को बुलाया गया, सारी फिल्म इंडस्ट्री को उस केस में बुलाया गया। आजतक वो केस न बंद हो रहा है, न चार्जशीट हो रही है, ऐसा क्या है कि 14 महीने तक केस बंद ही नहीं होता है। इसी केस के तहत हजारों करोड़ वसूले गए हैं। उगाही मालदीव में हुई है।'

मलिक ने आगे कहा, 'हमने दो तस्वीरें डाली हैं एक मालदीव की और एक दुबई की। ये कहकर भाग जाना कि मैं कभी दुबई नहीं गया। बहन दुबई गई थी। आप मालदीव में थे। मालदीव का दौरा आसान नहीं था। इतने लोग जाएंगे तो 20-30 लाख का खर्चा आता है। एनसीबी की विजिलांस टीम इसकी जांच करें। बहुत सारे अधिकारी टीवी पर आते हैं, किसी भी अधिकारी का शर्ट हजार-500 से ज्यादा महंगा नहीं होता है।'

वानखेड़े पर आरोप लगाते हुए मलिक ने एक सवाल के जवाब में कहा, 'लुई वेटॉन का जूता 2-2 लाख रुपये का है। जूते बदलते रहते हैं। बरबरी के शर्ट आप देखेंगे वो 50 हजार से ऊपर शुरू होता है। टीशर्ट की कीमत 30 हजार रुपये से शुरू होती है।' एनसीपी नेता ने आगे कहा कि ये सारी कार्रवाई सरकार को बदनाम करने के लिए है। मलिक ने कहा, ''नेताओं को डराने के लिए है। हम ये साफ कह देते हैं कि अगली बारी अनिल परब जी की है। नेताओं का डराना सत्ता के दुरुपयोग का काम बंद हो। आपने देशमुख जी को गिरफ्तार किया है, कानून अपना काम करेगा। फर्जीवाड़े से लोगों को फंसाओगे तो चीजें सामने आएंगी।''

फडणवीस से पूछा- 15 करोड़ की पार्टी का आयोजक कौन था?

वानखेड़े के अलावा नवाब मलिक ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस को भी आड़े हाथों लिया और कई आरोप लगाए। मलिक ने फडणवीस से सवाल पूछते हुए कहा, 'आपके कार्यकाल में मुख्यमंत्री को ब्रीफिंग होती थी कि शहर में पॉलिटिकल लोग क्या कर रहे हैं, शहर में क्या चल रहा है। मैं पूछना चाहता हूं 4 सीजन होटल में लगातार पार्टी का आयोजन होता रहा। उस पार्टी का आयोजक कौन है। वो पार्टी में एक-एक टेबल की कीमत 15 लाख होती थी। रातभर जश्न चलता था। 15-15 करोड़ रुपये की पार्टी का आयोजक कौन था।' उन्होंने आगे कहा, 'क्या आपको जानकारी नहीं थी? आपके रहते हुए पार्टी चल रही थी और सरकार बदलने के साथ ही पार्टी बंद हो गई। मैं सवाल खड़ा कर रहा हूं।'

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp