नदी के किनारे पर नाचती रही महिला तांत्रिक पानी में डूबे मुर्दे के ज़िंदा होने का था इंतजार!

crime news woman tantrik dance to reanimate dead boy

CrimeTak

29 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:08 PM)

follow google news

CRIME NEWS DARBHANGA BIHAR

दरभंगा से संवाददाता प्रहलाद कुमार की रिपोर्ट

महिला तांत्रिक का ये ड्रामा कई घंटे चला और इस ड्रामे को देखने के लिए तमाशबीनों की भीड़ जुट गई।दरभंगा के कुशेश्वरस्थान में अंधविश्वास की एक हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई जहां एक सप्ताह पहले नदी में डूबे व्यक्ति को जिन्दा नदी से बाहर निकालने का दावा कर एक महिला तांत्रिक लगातार अपनी पूरी टीम के साथ कई घंटो तक खूब ड्रामा करती रही |

पहले नदी के तट पर पानी में डूबे व्यक्ति के परिजन को स्नान कर हाथ जोड़े बैठाया गया फिर तांत्रिक के सहपाठी झाल मृदंग के धुन पर झूमते गाते रहे |

BIHAR LATEST CRIME NEWS

महिला तांत्रिक भगतई के नाम पर पहले ड्रामा किया जब पानी में डूबा व्यक्ति घंटो बाद नदी से बाहर नहीं निकलता तब महिला तांत्रिक खुद नदी के पानी में प्रवेश कर नदी में गोते लगाने लगी दोनों हाथ पानी में डाल डूबे व्यक्ति को निकालने का ड्रामा किया लेकिन अंत तक कोइ सफलता नहीं होती देख बहाना बना निकल गई।

अंधविश्वास के इस ड्रामे को देखने कई गावों से हज़ारों लोगो की भीड़ कमला नदी किनारे उमड़ पड़ी लोग बीच-बीच में कमला मईया के गगनभेदी नारे लगाते रहे | आश्चर्य की बात यह है की तेज़ बहती नदी किनारे अंधविश्वास का ड्रामा घंटो चलता रहा नदी किनारे हज़ारों की उतावली भीड़ हादसे को भी निमन्त्र दे सकती थी लेकिन इसे रोकने के लिए पुलिस और प्रशासन की ओर से कोई मौजूद नहीं था।

यहाँ बताना जरूरी है की कुशेश्वरस्थान प्रखंड के कमला बलान नदी के कोनिया गांव में 21 तारीख को नाव हादसा हुआ था जिसमे 12 में से 10 को बच गए थे और दो छात्र लापता हो गए थे। जिसमें से एक का शव मिला था जबकि दूसरा शव अब तक नहीं मिल पाया था | हालांकि तब पुलिस प्रशासन के लोगों ने मौके पर पहुंचकर शव की खोज भी की लेकिन तब एक शव को खोज पाने में सफलता नहीं मिली थी |

मौके पर तमाशा देखने वाले लोगों ने यह जरूर बताया कि महिला तांत्रिक झूठ को सच साबित करने की कोशिश कर लोगों को उल्लू बना रही है। पानी में डूबे व्यक्ति को जिन्दा निकालने का दावा किया लेकिन घंटो बाद जब व्यक्ति पानी से नहीं निकला तब काफी लेट हो जाने का बहाना तांत्रिक ने कर अपने हाथ खड़े कर दिए |

    follow google newsfollow whatsapp