पुलिस विभाग में नौकरी पाने के लिए फर्जी दस्तावेज देने के आरोप में 5 पर FIR

crime news in hinidi : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस विभाग में नौकरी पाने के लिए फर्जी दस्तावेज देने के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

crime news

crime news

02 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 2 2023 2:30 PM)

follow google news

Thane News : महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस विभाग में नौकरी पाने के लिए फर्जी दस्तावेज देने के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मामले में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने विभाग की शारीरिक तथा लिखित परीक्षा दी और उन्हें तैनाती से पहले सत्यापन के वास्ते दस्तावेज जमा करने के लिए बुलाया गया। काशीमीरा थाने के प्रभारी के अनुसार, सत्यापन के दौरान पांचों द्वारा पुलिस बल में प्रवेश पाने के लिए फर्जी प्रमाणपत्र देने की बात सामने आई। उन्होंने बताया कि पांचों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 468 (जालसाजी) सहित अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस, दस्तावेज कैसे बनाए गए यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है ताकि ऐसे मामलों में शामिल गिरोह का पर्दाफाश किया जा सके।

 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp