जब हवा में छू कर निकली मौत, सिंगापुर एयरलाइंस के जहाज ने तीन मिनट में 6000 फीट का गोता लगाया

Singapore Airlines Flight News: मंगलवार को जैसे ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो आया तो देखने वालों की सांस हलक में अटक कर रह गई। सिंगापुर एयरलाइंस का बोइंग विमान अचानक म्यांमार के एयर स्पेस में टर्बुलेंस में फंस गया और तीन मिनट के भीतर विमान ने 6000 फीट का गोता लगाया। इस हादसे में एक यात्री की मौत हो गई जबकि 30 घायल हैं।

CrimeTak

22 May 2024 (अपडेटेड: May 22 2024 3:10 PM)

follow google news

Singapore News: यूं तो हवाई जहाज का सफर रोमांचक और खूबसूरत अनुभव होता है, मगर मंगलवार को सिंगापुर एयरलाइंस के विमान में जो कुछ हुआ वो उस जहाज पर सवार मुसाफिरों के लिए जिंदगी भर का न भूलने वाला तजुर्बा बन गया। हवाई जहाज जब किसी टर्बुलेंस में फंस जाता है तो मंजर कितना भयानक हो सकता है, इसका जीता जागता उदाहरण पिछले कई घंटों से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

टर्बुलेंस में फंसा विमान

सिंगापुर एयरलाइंस की एक फ्लाइट 21 मई को म्यांमार के आसमान में टर्बुलेंस में बुरी तरह फंसी। एक ही झटके में विमान हवा में ही 6000 फीट तक नीचे आ गया। और विमान में अफरा तफरी फैल गई। विमान में सवार यात्रियों को लगा कि वो मौत के चंगुल में फंस गए। विमान के भीतर की जो तस्वीरें सामने आई हैं, वो बेहद डरावनी हैं। पूरा केबिन टूटा फूटा दिख रहा है और सामान बिखरा हुआ। ये मंजर फ्लाइट में टर्बुलेंस के दौरान सवार यात्रियों के गुजारे गए डरावने पलों को बयां करने के लिए काफी है

तीन मिनट में 6000 फीट का गोता

सिंगापुर एयरलाइंस का  बोइंग विमान 777-300 ER  फ्लाइट संख्‍या SQ321 लंदन से सिंगापुर जा रहा था। भारतीय समय के मुताबिक रात 2.45 बजे इस जहाज ने लंदन से उड़ान भरी थी। करीब दस घंटे के बाद ये फ्लाइट म्यांमार के एयर स्पेस में थी। करीब 37 हजार फीट की ऊंचाई पर अचानक ये विमान टर्बुलेंस में फंस गया। एक के बाद एक कई झटकों के बाद विमान महज 3 मिनट के भीतर 31 हजार फीट की ऊंचाई पर आ गया।

ब्रिटिश नागरिक की मौत

हैरानी की बात ये है कि जब विमान टर्बुलेंस में फंसा तो पायलट या क्रू मेंबर की तरफ से यात्रियों को सीट बेल्ट पहनने की कोई वार्निंग तक नहीं दी गई थी। इसकी वजह से यात्री झटकों से अपनी सीट के ऊपर उछल गए। कई यात्रियों का सिर विमान के लगेज कंटेनर से टकराया जिससे कई यात्रियों को गंभीर चोट लगी। टर्बुलेंस की वजह से लगे झटकों की वजह से एक ब्रिटिश नागरिक की मौत हो गई। मरने वाले यात्री की पहचान 73 साल के ज्यॉफ किचन के रूप में हुई। जबकि 30 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए।

फ्लाइट को बैंकॉक डायवर्ट किया

बताया जा रहा है कि टर्बुलेंस में फंसे इस विमान का रूट भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 2.15 बजे बैंकॉक की तरफ डायवर्ट कर दिया गया जहां सुवर्नभूमि एयरपोर्ट पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। तय समय के मुताबिक इस फ्लाइट को दोपहर 3.40 बजे सिंगापुर में लैंड होना था। 
फ्लाइट SQ321 में 211 पैसेंजर के साथ चालक दल के 18 सदस्‍य सवार थे।

कुर्सियों से टकराये मुसाफिर

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक उड़ान के 10 घंटे बाद विमान जैसे ही म्‍यांमार के हवाई क्षेत्र में पहुँचा तो मिड एयर टर्बुलेंस का शिकार हो गया। विमान काफी तेजी से नीचे आने लगा। विमान में सवाल तमाम मुसाफिरों को कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि अचानक से यह क्‍या होने लगा? विमान में लग रहे झटकों की वजह से यात्री एक दूसरे साथ ही कुर्सियों और सतह से टकराने लगे। विमान के पैसेंजरों के साथ ही यात्रियों का सामान भी इधर उधर बिखर गया। 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp