गोवा से मुंबई जा रही बस कोल्हापुर के पास पलटी, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत, नौ घायल

Maharashtra News: महाराष्ट्र के कोल्हापुर शहर के पास बृहस्पतिवार को तड़के एक निजी बस के पलट जाने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई और नौ अन्य लोग घायल हो गए।

जांच जारी

जांच जारी

23 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 23 2023 7:00 PM)

follow google news

Maharashtra News: महाराष्ट्र के कोल्हापुर शहर के पास बृहस्पतिवार को तड़के एक निजी बस के पलट जाने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई और नौ अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना पुणे से लगभग 240 किलोमीटर दूर हुई। 

पुणे से 240 किलोमीटर दूर हादसा

जानकारी के मुताबिक कोल्हापुर शहर के बाहरी इलाके में पुईखाड़ी गांव के पास देर रात करीब दो बजे उस वक्त ये हादसा हुआ जब स्लीपर कोच बस लगभग 25 यात्रियों को लेकर गोवा से मुंबई जा रही थी। करवीर पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें मिली जानकारी के अनुसार, बस के चालक के कोल्हापुर-राधानगरी मार्ग पर पुईखाड़ी के पास मुड़ने की कोशिश की, उसी दौरान बस पलट गई।’’

गोवा से मुंबई जा रही थी 25 यात्रियों से भरी बस 

सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारी क्रेन लेकर मौके पर पहुंच गये। अधिकारी ने कहा, ‘‘एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई, जबकि नौ अन्य यात्री घायल हो गए। घायलों का फिलहाल कोल्हापुर के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।’’

(PTI)

    follow google newsfollow whatsapp