विमान की मरम्मत के दौरान जमीन पर गिरे इंजीनियर, एअर इंडिया के इंजीनियर की मौत

DELHI NEWS: एअर इंडिया के एक इंजीनियर की विमान की मरम्मत के दौरान फिसलकर जमीन पर गिरने से मौत हो गई।

Photo

Photo

09 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 9 2023 6:05 AM)

follow google news

DELHI NEWS: एअर इंडिया के एक इंजीनियर की विमान की मरम्मत के दौरान फिसलकर जमीन पर गिरने से मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घटना सोमवार आधी रात के आसपास की है। उन्होंने बताया कि राम प्रकाश सिंह छह और सात नवंबर की रात को ड्यूटी पर थे।

अधिकारी के अनुसार, ‘‘हवाई अड्डे के टी-3 टर्मिनल पर एक विमान की सर्विस के दौरान वह फिसलकर जमीन पर गिर गये और उनके सिर में चोट आई।’’

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘एअर इंडिया के कर्मचारी उन्हें मेदांता अस्पताल ले गये और वहां से उन्हें मणिपाल अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।’’ अधिकारी के अनुसार मामले में आगे जांच चल रही है।

(PTI)

    follow google newsfollow whatsapp