Crime News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई में एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज के चेयरमैन आईपी मिश्रा के इकलौते बेटे अभिषेक मिश्रा की हत्या के मामले में हाई कोर्ट ने दो आरोपियों को बरी कर दिया है. दोनों आरोपियों विकास जैन और अजीत सिंह को दुर्ग जिला अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. इनके अलावा विकास जैन की पत्नी किम्सी जैन को जिला अदालत पहले ही बरी कर चुकी है.
लाश दफनाकर लगा दिए गोभी के पेड़, मिली थी उम्रकैद की सजा, अब हाई कोर्ट ने आरोपियों को किया बरी
इनके अलावा विकास जैन की पत्नी किम्सी जैन को जिला अदालत पहले ही बरी कर चुकी है.
ADVERTISEMENT
Crime Tak
13 Mar 2024 (अपडेटेड: Mar 13 2024 3:00 PM)
10 नवंबर 2015 को शंकराचार्य इंजीनियरिंग कॉलेज के चेयरमैन आईपी मिश्रा के इकलौते बेटे अभिषेक मिश्रा की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी. इस बहुचर्चित हाईप्रोफाइल हत्याकांड को सुलझाने के लिए पुलिस ने देशभर के एक करोड़ मोबाइल फोन की डिटेल निकलवाकर भिलाई के सेक्टर 10 निवासी विकास जैन को गिरफ्तार किया था। अभिषेक मिश्रा का शव विकास की पत्नी किम्सी के चाचा अजीत सिंह के स्मृति नगर स्थित आवास के बगीचे से बरामद किया गया था.
ADVERTISEMENT
9 नवंबर 2015 को अभिषेक लापता हो गया
9 नवंबर 2015 को अभिषेक घर से निकल गया। 10 नवंबर 2015 को दुर्ग के जेवरा चौकी में अभिषेक की गुमशुदगी दर्ज कराई गई। 22 दिसंबर 2015 को पुलिस ने शक के आधार पर विकास जैन और उसके चचिया ससुर अजीत सिंह को हिरासत में लिया और पूछताछ की. अगले दिन अभिषेक का क्षत-विक्षत शव स्मृति नगर स्थित अजीत सिंह के बगीचे में मिला।
2021 में दोनों आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा दी गई
इस मामले में पुलिस ने जिन लोगों को आरोपी बनाया था, उनमें से विकास जैन और अजीत सिंह को 10 मई 2021 को जिला अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. विकास की पत्नी किम्सी को बरी कर दिया गया था. इस फैसले को दोनों आरोपियों ने हाई कोर्ट में चुनौती दी थी. मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश रमेश सिन्हा और न्यायमूर्ति रवींद्र कुमार अग्रवाल की खंडपीठ में हुई. खास बात यह है कि मुख्य आरोपी विकास जैन ने अपने केस की पैरवी खुद की थी.
महिला आरोपी की रिहाई के खिलाफ HC में याचिका
मामले की सुनवाई के बाद कोर्ट ने कहा था कि आरोपियों के खिलाफ अपराध साबित नहीं हुआ है. वकील अनिल तवाडकर और उमा भारती साहू भी आरोपियों के पक्ष में पेश हुए. अधिवक्ताओं ने कहा कि पूरा मामला परिस्थितिजन्य साक्ष्य पर टिका है. उधर, सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष घटना की कड़ियां नहीं जोड़ सका. इसका फायदा आरोपियों को मिला. इसके साथ ही अभिषेक मिश्रा के पिता आईपी मिश्रा ने किम्सी जैन की रिहाई को हाई कोर्ट में चुनौती दी थी. किम्सी मामले में हाई कोर्ट ने डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के फैसले को बरकरार रखा था और आईपी मिश्रा की याचिका खारिज कर दी थी.
पुलिस जांच में लापरवाही सामने आई
अभिषेक मिश्रा हत्याकांड में पूरे मामले में जांच में लापरवाही सामने आई है. हाई कोर्ट में पुलिस और सरकार हत्या का मकसद साबित नहीं कर सकी. इसका फायदा आरोपियों को मिला. इस हत्याकांड का एक भी चश्मदीद गवाह नहीं था. साथ ही, याचिकाकर्ता द्वारा केवल गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी. जांच के दौरान पुलिस ने हत्या का मामला तो दर्ज कर लिया, लेकिन न तो गवाह जुटा सकी और न ही सबूत. कथित हत्या के दिन 2015 में धनतेरस था और बाजार समेत पूरे इलाके में भीड़ थी.
पुलिस की जांच पर सवाल उठाते हुए कोर्ट को बताया गया कि किम्सी ने 9 नवंबर 2015 को अभिषेक मिश्रा को चौहान टाउन स्थित अपने घर बुलाया था. घर पहुंचने के बाद वहां पहले से मौजूद किम्सी और अभिषेक, विकास और अजीत सिंह के बीच विवाद हुआ. , अभिषेक के सिर पर पीछे से रॉड से वार किया जिससे वह कमरे में गिर गया।
इसके बाद अजीत सिंह अभिषेक को स्मृति नगर स्थित अपने किराए के मकान में ले गया और पहले से बने 6 फीट गहरे गड्ढे में दफना दिया. कोर्ट को बताया गया कि चौहान टाउन स्थित घर और भिलाई शहर के बीच की दूरी 3 किलोमीटर से ज्यादा है. इसके बाद भी पूरे मामले में कोई प्रत्यक्षदर्शी नहीं मिला.
शव पर उगी फूलगोभी
आरोपी के वकील ने दलील दी कि पुलिस जांच में कोई ठोस सबूत नहीं है. पुलिस के मुताबिक शव पर फूलगोभी की सब्जी उगी हुई थी. पुलिस ने कंगन, अंगूठी और लॉकेट देखकर अभिषेक के शव की पहचान की थी। यह भी कहा गया कि शव से बदबू न आए इसके लिए 100 किलो से ज्यादा नमक डाला गया था.
पुलिस के पास कोई ठोस सबूत नहीं है
कोर्ट ने माना कि पुलिस के पास कॉल डिटेल के अलावा कोई सबूत नहीं है. अभियोजन पक्ष ने अभियुक्तों के खिलाफ अपराध को जोड़ने के लिए कोई अन्य कानूनी साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किया है। घटना से करीब 28 दिन पहले किम्सी ने 12 अक्टूबर 2015 को धन्वंतरि हॉस्पिटल, नेहरू नगर भिलाई में सिजेरियन ऑपरेशन से बेटे को जन्म दिया था। 15 अक्टूबर 2015 को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। घटना की तारीख से एक दिन पहले, जब उनके बेटे की तबीयत ठीक नहीं थी, तो धन्वंतरि उसे अस्पताल ले गईं। इस बात पर यकीन करना बेहद मुश्किल है कि 28 दिन पहले सिजेरियन ऑपरेशन से बच्चे को जन्म देने वाली महिला इस तरह की हत्या के अपराध में शामिल हो सकती है.
आरोपी विकास जैन ने मामले की पैरवी करते हुए कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कोई चोट नहीं है. सिर पर रॉड से वार करने की बात कही जा रही है, लेकिन ऐसा नहीं है
ADVERTISEMENT