बिलासपुर में खौफनाक वारदात, नाजायज़ रिश्तों के शक में पति ने पत्नी, तीन बच्चों को मौत के घाट उतार दिया

Chhattisgarh: बिलासपुर जिले में 34 वर्षीय व्यक्ति ने अवैध संबंधों के शक में अपनी पत्नी और तीन बच्चों की गला दबाकर हत्या कर दी।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

02 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 2 2024 5:05 PM)

follow google news

Chhattisgarh Murder: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में 34 वर्षीय व्यक्ति ने विवाहेतर संबंध के शक में अपनी पत्नी और तीन बच्चों की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। बिलासपुर जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) संतोष सिंह ने बताया कि घटना सोमवार रात की है। 

अवैध संबंधों के शक में चार कत्ल

जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र अंतर्गत हिर्री गांव में उमेंद्र केवट ने अपनी पत्नी तथा दो बेटियों और एक बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी। बच्चों की उम्र क्रमश: पांच वर्ष, चार वर्ष और दो वर्ष है। सिंह ने बताया कि पुलिस ने केवट को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। 

पत्नी व दो बेटियों और बेटे की गला दबाकर हत्या

पूछताछ में केवट ने पुलिस को बताया कि उसे अपनी पत्नी के चरित्र को लेकर शक था, इसलिए उसने इस घटना को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद इस संबंध में अधिक जानकारी मिल सकेगी। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। 

(PTI)

    follow google newsfollow whatsapp