Shraddha Murder Case : जंगल से बरामद हड्डियां श्रद्धा की है - DNA रिपोर्ट

ADVERTISEMENT

Shraddha Murder Case : जंगल से बरामद हड्डियां श्रद्धा की है - DNA रिपोर्ट
social share
google news

Shraddha Murder Case : श्रद्धा मर्डर में बड़ी खबर सामने आ रही है। जंगल से बरामद हड्डियों का डीएनए और श्रद्धा के पिता का डीएनए मैच हो गया है। यानी साफ है कि वो हड्डियां श्रद्धा की ही थी। इस संबंध में सीएफएसएल रिपोर्ट आ गई है। आफताब की पोलिग्राफ रिपोर्ट भी पुलिस को मिल गई है।

महरौली के जंगल से 13 हड्डियां बरामद हुई थी। श्रद्धा के पिता का कहना है कि साबित हुआ कि हत्यारा आफताब ही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ठीक से जांच कर रही है। आफताब को फांसी की सजा मिलनी चाहिए, तभी न्याय होगा।

इससे पहले पुलिस ने इस सिलसिले में कई सबूत इकट्ठा किए हैं, लेकिन डीएनए रिपोर्ट सबसे अहम सबूत माना जा रहा है। इससे पहले पुलिस ने हथियार, हड्डियां, मुंह का हिस्सा समेत कई सबूत बटोरे हैं। जल्द ही पुलिस इस सिलसिले में पुलिस चार्जशीट दाखिल करेगी। इससे पहले आरोपी का नार्को, पोलिग्राफी समेत कई टेस्ट हुए है।

श्रद्धा मर्डर केस में सबसे बड़ा खुलासा

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜