संभल हिंसा के दंगाइयों की 39 फोटो जारी, नकाबपोश हमलावरों की पहचान की अपील

ADVERTISEMENT

संभल हिंसा के दंगाइयों की 39 फोटो जारी, नकाबपोश हमलावरों की पहचान की अपील
UP news
social share
google news

Sambhal News: संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के मामले में पुलिस और जिला प्रशासन पूरी तरह से एक्शन में है। रविवार को हुई इस हिंसा के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई शुरू कर दी है। जहां एक ओर हिंसा की रिपोर्ट शासन को भेजी गई है, वहीं दूसरी ओर नखासा इलाके में हुए दंगे में शामिल दंगाइयों की तस्वीरें भी जारी की गई हैं। पुलिस ने 39 नकाबपोश दंगाइयों की तस्वीरें जारी कर जनता से उनकी पहचान करने की अपील की है।

पुलिस की एफआईआर के अनुसार, संभल के नखासा इलाके में रविवार दोपहर करीब 12:35 बजे पुलिस पर हमला हुआ था। दंगाइयों ने इस दौरान पुलिस की पिस्तौल छीनने की कोशिश की और 9 एमएम की मैगजीन भी लूट ली। एक अन्य एफआईआर के मुताबिक, नखासा चौक पर लगभग 150-200 लोगों की भीड़ ने सबसे पहले वहां लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए। इसके बाद भीड़ ने हॉकी, डंडों और पत्थरों से पुलिस पर जानलेवा हमला किया। इस हमले में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।

एफआईआर में पुलिस ने कुछ लोगों को नामजद किया है, जिनमें गुलबदीन, सुल्तान, हसन, मुन्ना पुत्र जब्बार, फैजान और समद शामिल हैं। इनके साथ ही सैकड़ों अज्ञात लोगों पर भी पुलिस ने हमला करने, सरकारी पिस्तौल छीनने और पुलिस की गाड़ी को आग के हवाले करने के आरोप लगाए हैं। भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर हमला करने के बाद एक पुलिसकर्मी की पिस्तौल की मैगजीन और उसमें भरे 10 राउंड 9 एमएम के कारतूस भी छीन लिए।

ADVERTISEMENT

यह हिंसा जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की थी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में अब तक 100 से ज्यादा पत्थरबाजों की पहचान कर ली है और 27 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। हिंसा से जुड़े इस मामले में पुलिस ने कुल 12 एफआईआर दर्ज की हैं। गिरफ्तार आरोपियों में 14 साल से लेकर 72 साल तक की उम्र के लोग शामिल हैं, जिन पर गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

इसके अलावा, एक एफआईआर में समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क और स्थानीय विधायक के बेटे सुहैल इकबाल का नाम भी शामिल है। पुलिस ने इन पर लोगों को भड़काने का आरोप लगाया है। हिंसा से जुड़ी इस एफआईआर को लेकर संभल के कमिश्नर ने बताया कि यह मामला 19 तारीख को जुम्मे के दिन की गतिविधियों के आधार पर दर्ज किया गया है। जांच और पूछताछ के बाद सांसद और विधायक के बेटे के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। कमिश्नर ने कहा कि हम सबूतों के आधार पर यह साबित करेंगे कि इन लोगों की इन घटनाओं में संलिप्तता थी।

ADVERTISEMENT

पुलिस और प्रशासन इस घटना को लेकर गंभीरता से जांच कर रहे हैं और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜