Murder Mystery: बीवी का क़त्ल कर सूटकेस में लाश लेकर 120KM घूमता रहा, लव मैरिज के 5 साल बाद दरार
UP News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया था, जहां एक महिला का शव सूटकेस में मिलने से हड़कंप मच गया था। यह शव दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे (NH 9) के किनारे मिला था। फॉरेंसिक टीम ने सूटकेस खोलकर शव को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम कराया।
ADVERTISEMENT
UP News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया था, जहां एक महिला का शव सूटकेस में मिलने से हड़कंप मच गया था। यह शव दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे (NH 9) के किनारे मिला था। फॉरेंसिक टीम ने सूटकेस खोलकर शव को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम कराया। अब इस मामले में पुलिस ने मृतका की पहचान कर ली है। महिला का नाम राखी था और पुलिस के अनुसार, उसकी हत्या उसके पति ने ही की थी।
इस घटना का पूरा मामला यह है कि 8 दिन पहले हापुड़ के NH-9 पर एक लाल रंग के सूटकेस में राखी का शव मिला था। पुलिस की जांच में यह सामने आया कि राखी की हत्या उसके पति नागेंद्र उर्फ अंशुल ने गला घोंटकर की थी। इसके बाद उसने शव को ठिकाने लगाने के लिए साजिश रची। उसने मार्केट से एक नया लाल सूटकेस खरीदा और शव को उसमें पैक कर दिया ताकि किसी को शक न हो। फिर उसने अपने पिता रमेश और जीजा धीरज की मदद से गुड़गांव से एक टैक्सी बुक की। तीनों ने शव को 120 किलोमीटर दूर हापुड़ जिले के हाईवे के किनारे फेंक दिया और फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में अंशुल और उसके पिता रमेश को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि धीरज अभी फरार है।
हत्या की घटना 16 नवंबर की है जब पुलिस को NH-9 के किनारे एक सूटकेस में महिला का शव मिलने की सूचना मिली थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और 8 दिन के अंदर मृतका की पहचान राखी के रूप में कर ली, जो कि सीतापुर के सिंह रावत गांव की रहने वाली थी और फिलहाल गुड़गांव में रह रही थी। राखी और अंशुल की 2020 में लव मैरिज हुई थी, लेकिन उनके बीच घरेलू विवाद चल रहा था। अंशुल के अपने परिवार से बातचीत को लेकर दोनों में झगड़े होते थे, क्योंकि राखी चाहती थी कि अंशुल अपने परिवार से दूर रहे।
ADVERTISEMENT
14 नवंबर 2024 को झगड़े के बाद अंशुल ने राखी की गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को सूटकेस में पैक कर दिया। फिर अपने जीजा और पिता की मदद से शव को टैक्सी से हापुड़ लाकर फेंक दिया। पुलिस ने इस मामले में इस्तेमाल की गई वेगनआर कार और मोटरसाइकिल को भी जब्त कर लिया है। एसपी कुंवर ज्ञानेंजय सिंह के अनुसार, पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है और नागेंद्र उर्फ अंशुल और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया है। धीरज की गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है।
ADVERTISEMENT