क्या इतना आसान है इमरान ख़ान का जेल से रिहा होना ? पाकिस्तान में क्यों हुआ खून खराबा ?
Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री की रिहाई को लेकर हुआ बवाल, इमरान खान की तीसरी पत्नी ने किया प्रोटेस्ट। जानिए अब तक पाकिस्तान में क्या-क्या हुआ।
ADVERTISEMENT
Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान को जेल से रिहा कर दिया जाये, उसके लिए इमरान के हजारों की तादाद में सपोर्टर्स सड़को पर उतर आए । वही इमरान ख़ान जो की जिनपर 100 से ज़्यादा केस दर्ज हैं, और तोशखाना मामला जिसमे इमरान बुरी तरह फ़ैस चुके जिसके लिए जेल से ही इस नए आंदोलन को शुरू किया गया जिसमे उनकी रिहाई की माँग की गई । ये प्रोटेस्ट रेड जोन यानि कि D-Chawk पर किया गया जहां पर संसद, पीएम राष्ट्रपति का कार्यालय और सुप्रीम कोर्ट स्थित है। ये प्रोटेस्ट रविवार को शुरू हुआ था जिसने 2 दिन में ही हिंसक रूप ले लिया । प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेड्स तोड़े और पुलिस से तकराव किया। इस पूरे प्रोटेस्ट में 9 लोगो की जान जा चुकी है । पुलिस और प्रोटेस्टर्स के बीच हिंसा देखी गई ।
इमरान खान ने जेल से क्या कहा?
बिगड़ते हालात को देख कर शहबाज सरकार ने shoot at sight के आदेश दिए। हिंसा में करीब करीब 100 से ज़ियादा पुलिसकर्मी घायल हुए । रिपोर्ट के मुताबिक इमरान ख़ान ने अपनी रिहाई की इस प्रक्रिया को 'Mission Final Call' नाम दिया है । जेल से ही इमरान ख़ान ने ये कह दिया था की 24 नवंबर का दिन गुलामी से आज़ाद होने का दिन होगा , हालाकि ऐसा हुआ नही, इमरान अभी भी जेल की सलाखों में ही है। इमरान ख़ान के इस एक स्टेटमेंट से उनके सपोर्टर्स अपनी जान की परवाह ना करते हुए सड़को पर उतर आए । और अपने नेता की रिहाई की माँग करने लगे फिर चाहे उसमे देश को हिंसा का सामना क्यों ना करना पड़े ।
ADVERTISEMENT
इमरान खान की रिहाई को लेकर हिंसा?
चलिए आपको बताते हैं की पीटीआई सपोर्टर्स की बड़ी मांगे क्या है , पहली माँग तो साफ़ है की इमरान ख़ान को जल्दी ही जेल से रिहा किया जाये , दूसरी ये की पाकिस्तान में 2024 के जो चुनाव हुए थे उसमे इमरान ख़ान की पार्टी की सीट्स ही सबसे ज़्यादा आई थी तो उन्ही नतीजों को माना जाये । तीसरी माँग ये है की पाकिस्तानी संसद में कोर्ट की ताक़त कम करने वाले जिस एक्ट को पारित किया गया है उसे तत्काल ही ख़त्म किया जाये । ये तीन बड़ी माँग है जिसके लिए पीटीआई समर्थक प्रदर्शन कर रहे थे , क्योंकि प्रोटेस्ट हिंसा में बदल गया और शूट ऐट साइट के आदेश दिए गए थे जिसके बाद प्रोटेस्ट वही की वही ख़त्म किया गया । इसमें बड़ी बात ये है की इस पूरे प्रोटेस्ट को इमरान ख़ान की बीवी बुशरा बीबी का सपोर्ट मिल रहा है ।
हिंसा में कई पुलिसकर्मी मारे गए
बुशरा बीबी की तरफ से भी साफ शब्दों में कह दिया गया है कि पीटीआई सपोर्टर D-CHAWK से वापस तभी जाएंगे जब इमरान की जेल से रिहाई होगी। पीटीआई सपोर्टर जमकर चौक पर रुके रहे और ये भी कह दिया कि जब तक जेल से इमरान अगला आदेश नहीं देंगे तब तक कोई नहीं जाएगा। लेकिन ये आंदोलन जल्द ही खत्म हो गया क्योंकि पाकिस्तान की सेना ने पूरे इस्लामाबाद को छावनी में तब्दील कर दिया। हर कीमत पर पीटीआई सपोर्टर को रोकने की कोशिश की गई।
ADVERTISEMENT
सेना को मिले shoot at sight के आदेश
देखिए आकलन ये भी लगाए जा रहे हैं कि पाकिस्तानी फौज किसी भी कीमत पर इमरान खान की रिहाई नहीं चाहती है। लेकिन इमरान के एक इशारे पर इतनी बड़ी हिंसा होना काफी चिंता की बात है, कल को क्या आदेश जेल से आए ये नहीं जाना जा सकता, लेकिन ये साफ है कि इमरान खान के समर्थन इमरान के एक इशारे पर कुछ भी करेंगे। पाकिस्तान में हालात इस वक्त ठीक नहीं, सिर्फ राजनीतिक हिंसा ही नहीं , धार्मिक हिंसा भी चरम पर पहुंच चुकी है। इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने प्रेस रिलीज जारी किया जिसमें कहा गया कि, सरकार की क्रूरता और निहत्थे नागरिकों के लिए राजधानी को हत्या के स्थल में बदलने की योजनाओं को मद्देनजर रखते हुए , हम शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन को अस्थायी रूप से स्थगित कर रहे हैं।
ADVERTISEMENT
और पढ़ें...
ADVERTISEMENT