गुरुग्राम में सेक्सटॉर्शन गैंग, न्यूड वीडियो के जरिये ब्लैकमेल करने वाले दो ठग गिरफ्तार, 2.75 करोड़ रुपये की ठगी

ADVERTISEMENT

गुरुग्राम में सेक्सटॉर्शन गैंग, न्यूड वीडियो के जरिये ब्लैकमेल करने वाले दो ठग गिरफ्तार, 2.75 करोड़...
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

Haryana Crime: गुरुग्राम में एक 'सेक्सटॉर्शन' का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ये गैंग अश्लील वीडियो को जरी भोले भाले लोगों से ठगी किया करता था। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफतार किया है जिनसले लगातार पूछताछ की जा रही है। 

गुरुग्राम में एक 'सेक्सटॉर्शन'

ये गैंग अश्लील वीडियो दिखा कर पैसा उगाही किया करते थे। गिरोह चलाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, आरोपी चोरी या छीने गए मोबाइल फोन से आपत्तिजनक वीडियो बनाकर लोगों को ब्लैकमेल करते थे और अब तक 2.75 करोड़ रुपये वसूल चुके थे। 

ADVERTISEMENT

2.75 करोड़ रुपये वसूले

पुलिस ने बताया कि नूंह के रहने वाले जुबेर खान और वसीम को सेक्टर-31 अपराध इकाई की एक टीम ने गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि गिरोह के तीन अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है। गुरुग्राम के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) वरुण दहिया ने बताया, ''गिरफ्तार आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने कई लोगों को अपना शिकार बनाया और उनसे 3.25 करोड़ रुपये ऐंठे। हम आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रहे हैं।''

ADVERTISEMENT

(PTI)

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜