लिव-इन पार्टनर ने अपने ही नवजात बच्चे को कमोड में किया फ्लश, बच्चे की मौत

ADVERTISEMENT

लिव-इन पार्टनर ने अपने ही नवजात बच्चे को कमोड में किया फ्लश, बच्चे की मौत
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

Delhi Crime News: आरोप है कि बुद्ध विहार अस्पताल में एक कपल ने नवजात को कमोड में फेंक दिया. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी थी. इस मामले में महिला और उसके लिव-इन पार्टनर को गिरफ्त में लिया गया. इस केस का खुलासा पुलिस ने करीब पांच महीने बाद किया. रोहिणी के डीसीपी डॉ. गुर इकबाल सिंह सिद्धू ने बताया कि 21 जनवरी की रात अस्पताल के शौचालय के कमोड से नवजात का शव मिला था. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और जांच शुरु कर दी थी.

पूरा मामला 21 जनवरी का हैं

पूरी घटना की शिकायत डॉ. श्रुति ने पुलिस में की और बताया की बीस जनवरी की रात साढ़े नौ बजे एक गर्भवती महिला रजनी गुप्ता अस्पताल में अपने चार जानकारों के साथ आई थी. डॉ. श्रुति सीमा जब उसे देखने कमरे में आई तो महिला वहां नहीं थी. दूसरी गर्भवती महिला ने बताया कि वो बाथरुम गई थी. वहां से निकल कर महिला अपने साथ आए जानकारों के साथ चली गई. जब एक व्यक्ति ने अस्पताल के कमोड में नवजात शिशु का शव देखा तब उसने अस्पताल प्रशासन को इसकी जानकारी दी.

अस्पताल ने की शिकायत दर्ज

जानकारी मिलने के बाद डॉ. श्रुति ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई. जांच में पुलिस ने अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले लेकिन आरोपियों का चेहरा और उनकी मोटर साइकिल का नंबर दिखाई नहीं दिया। पुलिस ने लगभग ढाई सौ से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और पुलिस को आरोपी एक मेडिकल स्टोर कि फुटेज में नजर आए. तुरंंत पुलिस ने मेडिकल स्टोर के मालिक से पुछताछ की. पूछताछ में पता चला कि महिला ने कुछ दवांइया ली थीं और उसका पेमेंट पेटीएम से किया था। पेटीएम नंबर मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों को खोज निकाला.

ADVERTISEMENT

आरोपियों की पहचान हुई

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया. और पूछताछ करने पर पता चला कि आरोपी महिला और लिव-इन पार्टनर संदीप. दोनों में शारिरिक संबंध के बाद महिला गर्भवती हो गई थी. महिला को अचानक से दर्द हुआ जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. वहां जह वो शौचालय में गई तो उसका बच्चा कमोड में गिर गया. जिसके बाद नवजात को कमोड में ही छोडक़र सभी वहां से फरार हो गए. पुलिस ने आरोपी महिला, पार्टनर संदीप और अन्य लोग मीना, दीपक और सूरज को गिरफ्तार किया.


Note : ये खबर क्राइम तक में INTERNSHIP कर रही आरजु शर्मा ने लिखी है। 
 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜