Mumbai News : कटरीना को धमकी देने वाला अरेस्ट, शादी की फोटो एडिट कर इंस्टा पर लिखा Wife@katrinakaif

ADVERTISEMENT

Mumbai News : कटरीना को धमकी देने वाला अरेस्ट, शादी की फोटो एडिट कर इंस्टा पर लिखा Wife@katrinakaif
social share
google news

Katrina Kaif threat Accused : कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और उनके पति विक्की कौशल (Vicky Kaushal) को जान से मारने की धमकी देने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिस आरोपी ने ये धमकी दी वो भी फिल्म इंडस्ट्री की काम की तलाश में है. फिलहाल हो स्ट्रगलिंग एक्टर हैं. बताया जा रहा है कि कटरीना से एकतरफा आशिकी में उसने ये धमकी दी है.

आरोपी ने इंस्टा बायो में कटरीना को My Girlfriend/Wife लिखा

असल में आरोपी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुद का नाम किंग आदित्य राजपूत (King Aditya Rajput VVIP) लिखा है. जबकि असल में उसका नाम मनविंदर सिंह है. सबसे हैरानी वाली बात ये है कि उसने इंस्टाग्राम बायो में My Girlfriend/Wife @katrinakaif लिखा है. इसके साथ ही उसने कटरीना कैफ की ऑफिशियल आईडी को भी टैग किया हुआ है.

ADVERTISEMENT

Katirna Kaif Life Threat News : आरोपी मनविंदर सिंह कटरीना को अपनी गर्लफ्रेंड या वाइफ बताना चाहता है. अभी आगे की जानकारी आपको और हैरान कर देगी. जब ये जानेंगे कि इस शख्स ने फोटो में एडिटिंग में करके कटरीना की शादी वाली फोटो में विक्की कौशल की जगह अपनी फोटो लगा रखी है.

पकड़ा गया ये आरोपी मनविंदर सिंह है. मुंबई पुलिस ने इसे गिरफ्तार किया है. वो खुद एक्ट्रेस कटरीना कैफ का बड़ा फैन बताता है. इसके साथ ही वो कटरीना से शादी करना चाहता था. इसके लिए वो सोशल मीडिया पर लगातार कई महीनों से कटरीना और विक्की कौशल को परेशान कर रहा था. इंस्टाग्राम पर आरोपी की पिस्टल के साथ भी कई फोटो हैं.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜