UP News: खाने में दी ठंडी सब्जी तो पति बोला ‘तलाक-तलाक-तलाक’

ADVERTISEMENT

UP News: खाने में दी ठंडी सब्जी तो पति बोला ‘तलाक-तलाक-तलाक’
social share
google news

Triple Talaq News: इस घटना के बाद पत्नी (Wife) ने पुलिस (Police) से मदद की गुहार लगाई है। एसपी के आदेश पर पति (Husband) सहित ससुराल पक्ष के खिलाफ कई संगीन धाराओं (Sections) में मुकदमा (Case) दर्ज कर लिया गया है। थाना पूरनपुर कस्बे की रहने वाली एक युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि उसकी शादी (Marriage) 23 मई 2021 को मुस्लिम रीति रिवाज (Muslim Rituals) के अनुसार पूरनपुर थाना क्षेत्र के रजागंज मोहल्ले के रहने वाले एक युवक के साथ हुई थी।

शादी में उचित दहेज ना दे पाने के कारण वर पक्ष के लोग पीड़िता को विदा कराकर अपने साथ नहीं ले गए थे जब उसकी मां ने दान दहेज की व्यवस्था की तो वर पक्ष के लोग 8 अगस्त 2021 को पीड़िता को विदा कराकर अपने घर ले गए। 15 लाख रुपए का दहेज देने के बावजूद भी वर पक्ष के लोग दहेज से खुश नहीं था। जिसके चलते अक्सर उसे पति द्वारा शारीरिक यातनाएं दी जाती थी। ससुराल पक्ष के लोग मारपीट भी करते थे।

पीड़िता ने पुलिस से शिकायत में ये भी लिखा कि 12 अप्रैल 2022 को दोपहर 2:00 बजे मैं अपने पति को खाना देने पहुंची तो पति ने मारपीट शुरू कर दी और ठंडी सब्जी होने की बात कहकर उसे तीन तलाक दे दिया। परिजनों ने कई बार भविष्य की बात कहकर ससुराल पक्ष के लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन ससुराल पक्ष के लोगों ने एक ना सुनी। मजबूरन पीड़िता को पुलिस में रिपोर्ट लिखवानी पड़ी।

ADVERTISEMENT

पूरनपुर थाना पुलिस ने शिकायतकर्ता महिला के पति, सास, नंद, जेठ और नंदोई के खिलाफ मारपीट दहेज अधिनियम तीन तलाक जैसी संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है और जांच की जा रही है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद पति और पति के घर वाले कोई ना कोई बहाना लेकर मुझे मारते पीटते थे और दहेज की मांग करते थे।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜