Delhi Crime: दिल्ली में कुत्तों से दरिंदगी, कुत्ते को मारकर पेड़ से लटका दिया

ADVERTISEMENT

Delhi Crime: दिल्ली में कुत्तों से दरिंदगी, कुत्ते को मारकर पेड़ से लटका दिया
social share
google news

Delhi Crime News: दिल्ली के द्वारका जिले में सेक्टर 9 इलाके के एक पार्क (Park) में एक कुत्ते (Dog) की लाश पेड़ से फंदे से लटकी (Hanging) मिली जबकि एक की लाश पास में दीवार के पास पड़ी थी। द्वारका पुलिस ने इस मामले में धारा 429 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर लिया है और दोनो कुत्तों के शवों का पोस्टमार्टम करवा रही है।  

दिल्ली पुलिस को इस मामले की शिकायत पास के ही रहने वाले एक शख्स ने दी। शिकायत के मुताबिक शाम को जब फीडर्स ने दोनो कुत्तों की तलाश की तो उन्हें एक पेड़ से लटका मिला जबकि एक का शव पास में पड़ा था। पुलिस आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है ताकि आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके।

मिलनाडु के विरुधुनगर में 30 कुत्तों की हत्या, कुत्तों को मार कर गाड़ दिया गया

ADVERTISEMENT

तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में 30 कुत्तों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। ये चौंकाने वाली घटना विरुधुनगर के शंकरलिंगपुरम गांव से सामने आई है। पीपुल फॉर एनिमल्स की सदस्य पशु अधिकार कार्यकर्ता सी सुनीता ने इस भयानक घटना का खुलासा किया है। सुनीता को कुत्तों की निर्मम हत्या की सूचना मिलने पर नागलक्ष्मी गांव के पंचायत अध्यक्ष को फोन किया।

सुनीता के फोन का जवाब नागलक्ष्मी के पति मीनाक्षी सुंदरम ने दिया जिन्होंने खुद को गांव का अध्यक्ष होने का दावा किया था। टेलीफोन पर हुई बातचीत में मीनाक्षी सुंदरम ने स्वीकार किया था कि गांव के स्थानीय लड़कों ने कुत्तों को मार डाला था जो कथित तौर पर रेबीज से संक्रमित थे और स्थानीय लोगों को परेशान कर रहे थे।

ADVERTISEMENT

जानकारी ये भी मिली है कि स्कूली बच्चे और इलाके के लोग कुत्तों से बेहद परेशान थे। सुनीता ने अमातुर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि करीब 50 कुत्तों को मार कर जमीन में गाड़ दिया गया है। पुलिस ने जांच में पाया कि शनिवार को करीब 30 कुत्तों को मार कर गांव के बाहरी इलाके में गाड़ दिया गया था।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜