ग़ाज़ियाबाद के ट्रोनिका सिटी में गैंगरेप करने वाले जुनैद और इमरान गिरफ़्तार, एनकाउंटर में पैर में लगी गोली, स्कूटी सीख रही लड़की से किया था गैंगरेप

ADVERTISEMENT

ग़ाज़ियाबाद के ट्रोनिका सिटी में गैंगरेप करने वाले जुनैद और इमरान गिरफ़्तार, एनकाउंटर में पैर में ल...
Accused
social share
google news

ग़ाज़ियाबाद से अरविंद ओझा की रिपोर्ट

Ghaziabad Crime News: 30 नवंबर को गाजियाबाद में सुनसान जगह पर स्कूटी सीख रही लड़की को खींचकर जुनैद ने अपने दोस्त इमरान और दो और साथियों को बुलाया था, सबने बारी बारी से पीड़िता के साथ गैंग रेप की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों ने पीड़िता की दोस्त को भी जंगल में खींच कर रेप की कोशिश की थी। लेकिन इस दौरान एक गाड़ी गुजरने की वजह से दूसरी लड़की बच गई थी।

ग़ाज़ियाबाद पुलिस के मुताबिक़:

ADVERTISEMENT

स्वाट टीम ग्रामीण एवं थाना ट्रॉनिका सिटी पुलिस द्वारा अपराधी से हुई मुठभेड़ मे अपराधी गोली लगने से हुआ घायल हुआ जिसे गिरफ्तार किया गया, घटना में प्रयुक्त तमंचा , जिंदा ब खोखा कारतूस बरामद है। थाना ट्रॉनिका सिटी पुलिस टीम द्वारा पुलिस मुठभेड़ मे अभियुक्त इमरान तथा 03 अन्य को गिरफ्तार किया गया है , मुठभेड के दौरान अभियुक्त इमरान निवासी ग्राम खानपुर थाना ट्रॉनिका सिटी कमिश्नरेट गाजियाबाद के बायें पैर मे गोली लगी है , घायल अभियुक्त को उपचार हेतु चिकित्सालय भिजवाया गया है। इसके पहले शाम के वक्त जुनैद के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई थी जिसमें उसके दोनों पैर में गोली लगी थी।

दरअसल 30 नवंबर की शाम को खानपुर के जंगलों में दो लड़कियां व एक लड़का खड़े थे जिनको देखकर जुनैद ने अन्य साथी बुलाए जिसमें इमरान व अन्य दो साथियों ने एक लड़की को झाड़ियो में ले जाकर बारी-बारी से बलात्कार किया। 02 साथियो ने दूसरी लड़की को झाड़ियो मे ले जाने की कोशिश की तब तक 01 गाड़ी आ गई थी और ये आरोपी लड़कियों को छोड़कर भाग गए थे।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜