Hyderabad Riots : पैगंबर पर विवादित बयान को लेकर फिर से सड़कों पर प्रदर्शन शुरू, महिलाएं भी आईं

ADVERTISEMENT

Hyderabad Riots : पैगंबर पर विवादित बयान को लेकर फिर से सड़कों पर प्रदर्शन शुरू, महिलाएं भी आईं
social share
google news

Hyderabad News : पैगंबर विवादित बयान पर राजा सिंह के खिलाफ हैदराबाद में अभी भी विरोध जारी है. 24 अगस्त की रात भी लोगों ने सड़क पर खूब प्रदर्शन किया. इस दौरान राजा सिंह का पुतला भी जलाया गया. प्रदर्शन की खास बात ये थी कि इसमें बड़ी तादाद में मुस्लिम समाज की महिलाएं भी शामिल हुईं.

इससे पहले, विवाद को लेकर बीजेपी विधायक राजा सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया था, लेकिन स्थानीय कोर्ट ने उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया था. इन्हें जमानत मिलने के बाद से ही मुस्लिम समुदाय के लोग राजा सिंह की फिर से गिरफ्तारी की मांग करते हुए सड़कों पर उतर गए और देर रात प्रदर्शन किया. एक युवक नारेबाजी करते हुए सर तन से जुदा करने की बात को जायज बताने लगा.

वो युवक कहता है कि "हमारे तरफ से कोई आपके मजहब पर उंगली उठाए तो आप सर काट दो, हमारे इस्लाम में हम गला काटते हैं".हैदराबाद के मुगलपुरा से AIMIM की कॉर्पोरेटर नजरीन सुल्ताना जो सड़कों पर उतर कर खुद भी नारेबाजी करती नजर आ रहीं थीं. नजरीन सुल्ताना की मौजूदगी में भी सर तन से जुदा करने के नारे लगाए जा रहे थे.

ADVERTISEMENT

हैदराबाद में धर्म युद्ध

हैदराबाद पुलिस के लिए ये खासा मुश्किलों भरा दिन रहा. सुबह से देर रात तक शाह अली बंडी और चंचलगुडा इलाके में भारी तादाद में पुलिस दंगारोधी वाहनों के साथ मौजूद नजर आई. जैसे ही प्रदर्शनकारियों ने पथराव कर लक्ष्मण रेखा लांघने की कोशिश की और रैपिड एक्शन फोर्स के जवान एक्शन में आ गए.

NOTE: ये खबर क्राइम तक के साथ इंटर्नशिप कर रहीं दीपिका शर्मा ने लिखी है.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜