आशीष मिश्रा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Shaista Parveen: आखिर शाइस्ता कहां छिपी है ? प्रयागराज के हटुवा में पुलिस की बड़ी रेड
Shaista Parveen: अतीक अहमद की बेगम पुलिस की नजरों से भाग रही है। शाइस्ता की तलाशी के सवाल पर यूपी एसटीएफ के पास ढूंढ लेने के दावे के अलावा कुछ भी नहीं है।
ADVERTISEMENT
Shaista Parveen: आखिर शाइस्ता कहां छिपी है
25 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 25 2023 2:55 PM)
Shaista Parveen: अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता आखिर कहां है? शाइस्ता की तलाशी के सवाल पर यूपी एसटीएफ के पास ढूंढ लेने के दावे के अलावा कुछ भी नहीं है।
ADVERTISEMENT
आखिर शाइस्ता कहां छिपी है ? इसको लेकर दो थ्योरी सामने आ रही है।
-पहली थ्योरी ये कि वो प्रयागराज में ही कहीं छिपी है।
-दूसरी थ्योरी ये कि वो शहर और लोकेशन दोनों बदल रही है।
सूत्रों का कहना है कि शाइस्ता तेजी से अतीक की जायदाद अपने नाम करवा रही है। अतीक की कंपनियों पर भी शाइस्ता तेजी से पकड़ बना रही है। एसटीएफ और यूपी पुलिस को हरियाणा, दिल्ली और मुंबई मे अतीक की कंपनियों का पता चला है। ये भी पता चला है कि शाइस्ता परवीन चार्टर्ड अकाउंटेंट की मदद से इन संपत्तियां को अपने नाम करवाने में लगी है।
कभी उसकी लोकेशन प्रयागराज मिलती है तो कभी दूसरी जगह। पता चला है कि बरेली जेल में अशरफ से मिलने गए तीन शूटर शाइस्ता और गुड्डू मुस्लिम के मददगार बने हुए हैं, जो पुलिस से दोनों को बचाने में पूरी मदद कर रहे हैं। पुलिस को उनकी भी तलाश है। बरेली जेल में अशरफ से मिलने गए शूटरों के साथ तीन अन्य लोग भी मौजूद थे जिनको सीसीटीवी में देखा गया है।
असद के अलावा गुलाम, गुड्डू मुस्लिम, विजय चौधरी उर्फ उस्मान, अरमान और साबिर शामिल थे। इनके साथ सदाकत भी मौजूद था, लेकिन इनके अलावा तीन अन्य लोग भी इन लोगों के साथ मौजूद थे, जो बरेली जेल में दाखिल हुए थे।
ADVERTISEMENT