Shinzo Abe Murder : जापान के पूर्व PM शिंजो आबे की गोली मारकर हत्या, हमलावर ने बताई ये वजह

ADVERTISEMENT

Shinzo Abe Murder : जापान के पूर्व PM शिंजो आबे की गोली मारकर हत्या, हमलावर ने बताई ये वजह
social share
google news

Shinzo Abe shot: जापान (Japan) के पूर्व PM शिंजो आबे की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. कई घंटे के इलाज के बाद शिंजो की मौत हो गई है. बता दें कि 67 साल के शिंजो आबे पर एक रैली में भाषण के दौरा गोली मारी गई थी. इस हमले में वो गंभीर रूप से घायल हुए थे.

शिंजो आबे पर शुक्रवार सुबह नारा शहर में हमला हुआ था. हमलावर की गोली से गंभीर रूप से घायल हुए थे. हमलावर यामागामी तेत्सुया ने दावा किया है कि वो आबे की नीतियो से दुखी था.

हमलावर यामागामी तेत्सुया के पास से गन भी बरामद हो गई है. गन की बनावट टीवी कैमरे की थी. जिसे देखकर किसी को शक ना हो. जापानी मीडिया में बताया गया है कि हमलावर ने हैंडमेड गन का इस्तेमाल किया था. वो हमलावर भी मेरीटाइम सेल्फ डिफेंस फोर्स का सदस्य था.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜