West Bengal: स्मार्ट फोन ख़रीदने के लिए खून बेचने पहुँची लड़की, ऑनलाइन किया था ऑर्डर

ADVERTISEMENT

West Bengal: स्मार्ट फोन ख़रीदने के लिए खून बेचने पहुँची लड़की, ऑनलाइन किया था ऑर्डर
social share
google news

West Bengal News: यह मामला बेहद हैरान करने वाला है। पश्चिम बंगाल (West Bengal) की 16 साल की एक लड़की (Girl) ने स्मार्टफोन (Smartphone) की चाहत में चौंकाने वाला यह कदम उठाया। जानकारी के मुताबिक़ लड़की बारहवीं की छात्रा है और ऑनलाइन लड़की ने 9000 रूपये में एक स्मार्टफोन का ऑर्डर दे दिया था।

लड़की ने ऑनलाइन ऑर्डर तो कर दिया लेकिन उसके पास कमाई का कोई जरिया नहीं था जिसके चलते वो मोबाइल की रकम अदा करने की हालत में नही थी। ऑर्ड़र हो चुका था अब 9 हजार की रकम का इंतेजाम करना था। 16 साल की इस लड़की को 9 हज़ार रुपये जुगाड़ करने में मुश्किल हो रही थी।

ऑनलाइन फोन घर आने की तारीख नजदीक आ रही थी लिहाजा लड़की ने बेहद चौकाने वाला फैसला लिया। जिसे जिसने जब भी सुना हैरान रह गया। जी हां लड़की ने 9 हजार का जुगाड़ करने के लिए अपने जिस्म का खून बेचने का फैसला कर लिया।

ADVERTISEMENT

जानकारी के मुताबिक लड़की का घर दक्षिण दिनाजपुर के तपन थाना इलाक़े के करदा में है। अब जब लड़की ने खून बेचने का फैसला कर लिया तो अपने शौक़ की ख़ातिर लड़की बलूरघाट ज़िला अस्पताल के ब्लड बैंक में खून बेचने पहुँच भी गयी। इसके बाद ही लड़की ने खून बेचने के बदले रुपये की माँग की। ब्लड बैंक के कर्मचारी कनक दास बताते हैं कि जब लड़की ने खून के बदले रूपये की माँग की तभी हमें संदेह हुआ।

ब्लड बैंक कर्मचारियों को संदेह हुआ कि छोटी लड़की क्यो खून बेचना चाहती है। संदेह होते ही कर्मचारियों ने चाइल्ड केयर को सूचना दे दी। जिसके बाद चाइल्ड केयर के लोगों ने अस्पताल पहुँच कर पूछताछ की तो सारे मसले की जड़ निकला स्मार्टफोन।

ADVERTISEMENT

चाइल्ड केयर की सदस्य रीता महतो के मुताबिक़ जब पूछताछ की गई तो लड़की ने बताया कि आने वाले बृहस्पतिवार को फ़ोन की डिलीवरी होनी है ऐसे में 9 हजार रूपये की जरुरत थी। यही वजह थी कि उसने खून बेचकर रूपये का जुगाड़ करने का फैसला लिया था। जिसके बाद लड़की को समझा बुझा कर घर भेजा गया।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜