Bihar Crime: सोशल मीडिया पर सुपारी किलिंग की ऑनलाइन शॉप, यूट्यूब स्टेटस था हत्या के लिए संपर्क करें, तो पुलिस ने कर लिया

ADVERTISEMENT

Bihar Crime: सोशल मीडिया पर सुपारी किलिंग की ऑनलाइन शॉप, यूट्यूब स्टेटस था हत्या के लिए संपर्क करें...
social share
google news

Crime & Social Media:आपके पास मोबाइल (Mobile) है...और मुमकिन है कि आप ऑनलाइन शॉपिंग (On Line Shopping) करते हों...क्योंकि बीते कुछ अरसे के दौरान ये चलन बहुत तेजी से बढ़ा है, लोग हरेक चीज को जल्द से जल्द हासिल करने के चक्कर में दुकान तक जाने की जहमत उठाने से बचते हैं और सब कुछ ऑनलाइन ही खरीद लेना चाहते हैं।

ऐसे में कुछ बदमाशों से सोचा क्यों न उन लोगों की सहूलियत को बढ़ा दिया जाए जो लूट पाट, हत्या (Murder) जैसी वारदात करवाना चाहते हैं...यानी हत्या के लिए सुपारी किलिंग (Supari Killing) ऑनलाइन शॉपिंग। ये बात सुनने में जितनी अजीब लग रही है, मगर सच है। पटना पुलिस ने दानापुर इलाके से एक ऐसे गिरोह को पकड़कर उसकी करतूतों का पर्दाफाश किया है जो वॉट्सएप ग्रुप बनाकर किसी बड़ी वारदात करने की फिराक में था।

बिहार में पुलिस ने एक बेहद अजीबो गरीब गैंग को दबोचने में कामयाबी हासिल की है, क्योंकि इस गैंग ने हत्या की सुपारी लेने की ऑनलाइन दुकान खोल रखी थी। सुनकर चौंकना लाजमी है लेकिन बिहार पुलिस के ताजा खुलासे के बाद ये कहा जा सकता है कि एक ऐसा गिरोह पकड़ में आ गया है जो किलिंग की ऑनलाइन दुकान चला रहा था।

ADVERTISEMENT

इस गैंग ने एक वॉट्सऐप ग्रुप बनाया था जिसने गैंग्स ऑफ वासेपुर की तर्ज पर नाम रखा था किंग्स ऑफ कालिया गैंग। इतना ही नहीं इस गैंग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर जो स्टेटस लगा रखा था उसे सुनकर तो कोई भी हैरत में पड़ सकता है। उस गैंग का स्टेटस था हत्या के लिए संपर्क करें। यानी हत्या न हुई कोई बीमारी या जरूरत हो गई जिसकी सप्लाई लगातार कम होती जा रही है।

Patna Police : इस बात का पता जब पुलिस को लगा तो उसे शायद ये बात बुरी लग गई और उसने फौरन इन बदमाशों का पता लगाकर उनसे न सिर्फ संपर्क किया बल्कि एक ही झटके में खुलने से पहले ही उनकी दुकान बंद करवा दी। पुलिस ने सात बदमाशों का गैंग दबोच लिया और उनकी ऑनलाइन क़त्ल की शॉप से एक कट्टा और दो गोलियों के अलावा एक बाइक भी बरामद कर ली।

ADVERTISEMENT

असल में पुलिस को मंगलवार की रात एक खबर मिली थी कि कुछ लोग हथियारों के साथ एक जगह इकट्ठा हो रहे हैं और उनके इरादे नेक नहीं हैं। लिहाजा बिहार पुलिस अपने नेक इरादों के साथ वहां पहुँच गई और उसने सात बदमाशों को पकड़ लिया। साथ ही साथ सात मोबाइल भी पुलिस ने जब्त किए हैं।

ADVERTISEMENT

मिली मोटरसाइकिल के बारे में  पता चला कि वो चोरी की थी। यानी बदमाश चोरी की मोटरसाइकिल पर सवार हो कर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे।

Kings Of Kaliya Gangs: सभी के मोबाइल में एक वॉट्सएप ग्रुप मिला, किंग्स ऑफ कालिया गैंग। छानबीन की गई तो पता चला कि ये लोग इस ग्रुप के जरिए संगीन वारदात को अंजाम देने के लिए सुपारी तक लेने की फिराक में लगे हुए थे।

गनीमत ये रही कि इनकी दुकान चलने से पहले ही पुलिस को इनके इरादों की भनक लग गई और ये पकड़े गए। पुलिस को उसी वॉट्सएप ग्रुप से यूट्यूब चैनल भी मिला जिस पर स्टेटस लिखा हुआ था हत्या के लिए संपर्क करें।

अब पुलिस ये पता लगाने की कोशिश में है कि इन लोगों के वॉट्सऐप ग्रुप की जानकारी असल में कहां कहां तक पहुँच चुकी थी...और क्या इन लोगों को किसी ने संपर्क किया था। पूछताछ तो सभी से पुलिस ने कर ही ली और अब सातों बदमाश जेल में बैठकर शायद कोई दूसरी प्लानिंग के बारे में सोच रहे हों।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜