MP News: दो बेटियों समेत चार बच्चों को मां बाप ने छोड़ा लावारिस, फरार मां बाप की तलाश जारी
Indore News: इंदौर में एक दम्पति उनकी दो बेटियों समेत चार बच्चों को लावारिस छोड़कर गायब हो गए और उनकी तलाश की जा रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी ।
ADVERTISEMENT
MP News: इंदौर में एक दम्पति उनकी दो बेटियों समेत चार बच्चों को लावारिस छोड़कर गायब हो गए और उनकी तलाश की जा रही है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी ।
संयोगितागंज पुलिस थाने के प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि चारों बच्चे शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय के सामने रविवार रात लावारिस हालत में बिलखते मिले।
उन्होंने बताया कि इन बच्चों में दो वर्षीय बालक, चार वर्षीय बालक, छह वर्षीय बालिका और आठ वर्षीय बालिका शामिल हैं।
ADVERTISEMENT
थाना प्रभारी के मुताबिक, बच्चों ने पुलिस को बताया कि वे बड़वानी जिले के रहने वाले हैं और उनके माता-पिता यह कहकर उन्हें लावारिस छोड़ गए कि वे थोड़ी देर में खाना लेकर आते हैं।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने चारों बच्चों को बालकों के हितों के लिए काम करने वाली गैर सरकारी संस्था 'चाइल्डलाइन' को आगामी विधिक प्रक्रिया के लिए सौंपा है और उनके माता-पिता की तलाश की जा रही है।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT