दर्दभरी वारदात: एक मां ने माइक्रोवेव ओवन में बना दी अपनी दो महीने की बच्ची की 'कब्र'!
दर्दभरी वारदात: एक मां ने माइक्रोवेव ओवन में बना दी अपनी दो महीने की बच्ची की 'कब्र', For more crime stories in Hindi, viral news, and video on CrimeTak.in
ADVERTISEMENT
Delhi Crime News: दिल्ली के एक घर अभी अभी दो महीने पहले पैदा हुई बच्ची मिल नहीं रही थी, मां बेहोश थी और बाकी घरवाले दूध पीती बच्ची को सभी जगह ढूंढ रहे थे। घर के अंदर और बाहर चल रही इस तलाश में दादी की नज़र घर में रखे माइक्रोवेव ओवन पर पड़ी। दादी ने जैसे ही ओवन खोला उनके होश फाख्ता हो गए, ओवन के अंदर बच्ची बेसुध पड़ी थी। आनन फानन में बच्ची को ओवन से निकाला गया और नज़दीकी अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अपने आप में इस अनोखे और दर्दनाक मामले की खबर जैसे ही पुलिस को मिली, पुलिस फौरन मौके पर पहुंची। बच्ची की लाश को कब्ज़े में लेने के बाद पुलिस ने परिवार के लोगों से पूछताछ शुरु की, क्योंकि दो महीने की बच्ची अनन्या अपने ही घर में मिली थी। हालांकि मां-बाप के अलावा पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही थी। लेकिन पुलिस को बच्ची की मां पर शक़ तब हुआ जब उसे पता चला कि बेहोश हो जाने की वजह से अस्पताल में भर्ती है। मगर उसके बारे में डाक्टरों ने बताया कि महिला की तबीयत एकदम ठीक थी। पुलिस ने सख्ती की तो मां टूट गई और फिर जब उसने अपना मुंह खोलना शुरु किया तो पुलिस भी सकते में आ गई।
Crime news in Hindi: दो महीने की बच्ची की मां डिंपल कौशिक ने बताया कि बच्ची का जन्म इसी साल 27 जनवरी को हुआ था। लेकिन वो बच्ची की पैदाइश से नाखुश थी क्योंकि उसे बच्चा चाहिए था। जिसके चलते वो बेटी के जन्म के बाद से परेशान थी। आसपास के लोगों ने बताया कि इस बात को लेकर डिंपल और उसके पति के बीच कई बार झगड़ा भी हुआ था। सोमवार की दोपहर करीब तीन बजे खुद को घर में अकेला पाकर डिम्पल ने बच्ची का गला दबा दिया और उसे दूसरी मंजिल पर रखे एक खराब ओवन में डाल दिया। ऐसा नहीं था कि डिंपल के बेटा नहीं था, डिंपल का एक चार साल का बेटा था लेकिन उसे अपनी दूसरी औलाद के तौर पर एक और बेटा चाहिए था।
ADVERTISEMENT
दूध पीती बच्ची को मारने के बाद डिंपल अपने मकान की पहली मंजिल पर आ गई और कमरा बंद कर बेवजह अपने चार साल के बेटे को पीटने लगी। पति, सास और देवर ग्राउंड फ्लोर पर अपनी किराना की दुकान पर बैठे थे। वो शोर सुनकर ऊपर गए तो देखा कि डिंपल अपने बेटे को पीट रही थी। कमरा अंदर से बंद था लिहाज़ा उन लोगों ने दरवाजा तोड़ा और अंदर जाकर बेटे को बचाया। इस दौरान डिम्पल बेहोश हो गई, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में जाकर पता लगा कि उसने बेहोश होने का नाटक किया था।
ADVERTISEMENT