Madhya Pradesh News: लड़की घर छोड़कर ढाबे पर गई खाना खाने, 12 दिनों तक ढाबे पर हुआ गैंगरेप
Madhya Pradesh Rape News: मध्य प्रदेश के सतना (Satna) में एक 26 साल की महिला को 12 दिनों तक ढाबे में रखा और उसके साथ गैंगरेप (Gangrape) किया.
ADVERTISEMENT
Madhya Pradesh Rape News: मध्य प्रदेश के सतना (Satna) जिले में एक महिला के साथ गैंगरेप (Gangrape) का मामला सामने आया है. 26 साल की महिला के साथ 12 दिनों (Gangrape for 12 Days) तक बलात्कार किया गया. लड़की अपने घर से नाराज होकर घर से भाग आई थी. जब लड़की को भूख लगी तो वो खाने की तलाश में इधर- उधर घूमने लगी. वहां पास में ही लड़की को एक ढाबा मिला जहां उसने खाने के लिए मांग की. पुलिस के मुताबिक 26 साल की लड़की के साथ 12 दिनों तक उस ढाबे में गैंगरेप किया.
लड़की ने रोटी मांगी तो किया रेप
पीड़िता अपने घर से नाराज होकर भाग आई थी. उसके बाद लड़की को भूख लगने लगी और उसने अपने लिए खाना ढ़ूंढ़ा. वहीं आसपास पीड़िता को एक ढ़ाबा दिखाई दिया. लड़की ने वहां जाकर खाने के लिए रोटी मांगी. उसे ढाबे वालों ने रोटी दी और फिर उसके साथ जबरदस्ती करने की कशिश की. लड़की को अपनी हवस का शिकार बनाया गया. ढाबे पर जो काम करने वाले लोग मौजूद थे उन्होंने लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार किया.
ADVERTISEMENT
बारी-बारी से किया लड़की का रेप
लड़की को कई दिन तक बंधक बना कर ढाबे में रखा गया. पुलिस के मुताबिक लड़की के साथ 12 दिनों तक गैंगरेप किया गया. महिला मौका देखकर वहां से भाग निकली. पीड़िता ने थाना पहुंच कर अपनी आपबीती सुनाई. पुलिस ने महिला के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है. कंचन ढाबा नाम का ये ढाबा, एन एच 30 हाइवे पर मौजूद है जिसके मालिक को गिरफ्तार कर लिया है. मालिक के साथ-साथ ढाबे के रसोइया और कर्मचारी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT