Madhya Pradesh Crime: पढ़ाई के प्रेशर में आकर बच्चे ने पिता की राइफल से ली अपनी जान

ADVERTISEMENT

Madhya Pradesh Crime: पढ़ाई के प्रेशर में आकर बच्चे ने पिता की राइफल से ली अपनी जान
social share
google news

Madhya Pradesh Crime: मध्य प्रदेश के ग्वालियार (Gwalior) में एक 11वीं साल के बच्चे ने अपने पिता की लाइसेंसी राइफल (Father's Rifle) से खुद को गोली मार ली (Suicide). इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने बच्चे के शव का पोस्टमार्टम करके घरवालों को दे दिया. राज गुर्जर नाम के बच्चे ने पढ़ाई के प्रेशर में आकर ये कदम उठाया. घरवालों को कोई अंदाजा नहीं था कि उनका बेटा इस तरह हार मान लेगा.

बच्चे के मोबाइल से पता चले राज

ये मामला ग्वालियार के गोला मंदिर थाना क्षेत्र के आर्दश कॉलोनी का है. जहां 17 साल के राज गुर्जर ने पहले अपने कमरे का दरवाजा बंद किया. अपने पिता की लाइसेंसी राइफल से खुद को गोली मार ली और सुसाइड कर ली. राज के फोन को कबजे में लेकर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. राज के सोशल मीडिया एकाउंट को भी देखना शुरू कर दिया है. पुलिस का मानना है कि राज के फोन से ऐसी कई चीजे पता चल सकती है जिससे मौत की असली वजह सामने आ सकती है.

ADVERTISEMENT

सुसाइड करने की वजह ये भी हो सकती है

राज 11वीं क्लास में था और आईआईटी की तैयारी कर रहा था. आईआईटी के लिए वो ऑनलाइन क्लास भी लेता था. शुरूआती जांच में पता चला कि राज पढ़ाई के प्रेशर में था. उसे अपने भविष्य का तनाव बहुत ज्यादा था. इस वजह से वो किसी से ज्यादा बात भी नहीं कर रहा था. टेंशन में आने की वजह से राज गुर्जन ने ये कदम उठाया और अपनी जान ले ली. पुलिस का मानना है कि कम उम्र में पढ़ाई का प्रेशर राज नहीं झेल पाया. राज ने इस वजह से अपने पिता की लाइसेंसी राइफल निकाली और दरवाजा बंद करके खुद की जान लेली. पुलिस की जांच अभी जारी है, जिससे असली वजह का पता चल पाएगा.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜