जिस होटल से जुड़ा था इन दो मॉडल की मौत का रहस्य, उसका मालिक अब इस केस में हुआ अरेस्ट

ADVERTISEMENT

जिस होटल से जुड़ा था इन दो मॉडल की मौत का रहस्य, उसका मालिक अब इस केस में हुआ अरेस्ट
social share
google news

Crime News : केरल की दो मॉडल एंसी कबीर (Ansi Kabeer) और अंजना शाजां की संदिग्ध हालात में मौत के तार जिस होटल-18 से जुड़े थे, वही होटल एक बार फिर से विवादों में है. इस होटल के मालिक और उसके दोस्त को 17 साल की एक लड़की के यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है. इस केस में नाबालिग लड़की की मां की तरफ से रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद अब दोनों आरोपियों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है.

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, कोच्चि शहर स्थित ‘होटल 18’ के मालिक द्वारा पॉक्सो मामले में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण करने के एक दिन बाद सोमवार को उसके दोस्त सिजू एम. थंकाचन ने भी सरेंडर कर दिया है. इससे पहले, केरल हाई कोर्ट ने इन आरोपियों की गिरफ्तारी से किसी भी संरक्षण से इनकार कर दिया था. जिसके बाद दोनों सरेंडर करने को मजबूर हो गए.

इससे पहले, 13 मार्च को ही ‘होटल 18’ के मालिक रॉय जे वायलत ने कोच्चि शहर के पुलिस कमिश्नर के कार्यालय में आत्मसमर्पण कर दिया था. इससे पहले, केरल हाईकोर्ट ने 8 मार्च को होटल मालिक वायलत और उसके दोस्त सिजू एम. थंकाचन को राहत देने से इनकार कर दिया था.

ADVERTISEMENT

Miss Kerala Death Mystery: इन तीन सवालों में छुपा है केरल की दो फेमस मॉडल की मौत का राज़

डीजे पार्टी के दौरान नाबालिग लड़की का हुआ यौन शोषण

बता दें कि फरवरी के पहले हफ्ते में केरल के कोझिकोड में रहने वाली एक महिला ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया था. इस महिला का आरोप है कि उनकी 17 साल की बेटी के साथ इन लोगों ने यौन शोषण किया.

इनका आरोप है कि होटल में मॉडलिंग के लिए अक्टूबर 2021 में संपर्क किया गया था. उसके बाद इस साल फरवरी के पहले हफ्ते में लड़की होटल आई थी. यहां पर होटल मालिक वयालत, थंकाचन ने एक महिला अंजलि की मौजूदगी में एक डीजे पार्टी के दौरान सेक्सुअल असॉल्ट किया था.

ADVERTISEMENT

इससे पहले, पिछले साल 1 नवंबर को भी होटल-18 चर्चा में आया था. उस समय मिस केरल रह चुकीं एंसी कबीर और रनर-अप रह चुकीं अंजना शाजां की उस समय कार हादसे में मौत हो गई थी जब ये इसी होटल से बाहर निकलीं थीं. इस केस में दावा किया गया था कि कई हाई प्रोफाइल लोग शामिल थे और दोनों मॉडल्स की कार का पीछा किया जा रहा था.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜