Ayodhya Saryu River : अयोध्या में KISS कांड! देखे वीडियो

ADVERTISEMENT

Ayodhya Saryu River : अयोध्या में KISS कांड! देखे वीडियो
social share
google news

Husband Kissed her Wife in Ayodhya: अयोध्या (Ayodhya) में अजीबो-गरीब मामल सामने देखने को आया। यहां की सरयू नदी (Sarayu River) में पति-पत्नी स्नान कर रहे थे। इसी बीच पति ने अपनी पत्नी को खुले में ही किस (Kiss) कर दिया। फिर क्या था, वहां मौजूद लोगों ने महिला के पति की पिटाई कर दी। इसकी वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रही है।

ये घटना मंगवार को हुई। इस वीडियो में नौजवान पति-पत्नी सरयू नदी में लोगों के बीच नहाते हुए दिख रहे हैं। इस नदी में और भी लोग नहा रहे थे। इसी दौरान पति ने पत्नी को किस कर लिया। इतने में वहां स्नान कर रहे दूसरे लोग भड़क गए और युवक की पिटाई कर दी।

आपत्ति जताने वालों का कहना था कि उनके परिवार (Family) भी वहीं मौजूद थे, ऐसे में पति-पत्नी (Husband Wife) का अश्लीलता फैलाना उन्हें सहन नहीं हुआ।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜