पैसा डबल करने का लालच देकर की 300 करोड़ की ठगी, अब चलेगा 'बाबा का बुलडोजर'
पैसा डबल करने का लालच देकर की 300 करोड़ की ठगी, अब चलेगा 'बाबा का बुलडोजर'
ADVERTISEMENT
UP Crime News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में जल्द ही, ठगों पर ‘बाबा का बुलडोजर’ चलेगा. 18 महीने में पैसा दोगुना करने का लालच देकर, 300 करोड़ की ठगी के मामले में पुलिस ने एक कंपनी के डायरेक्टर सहित, 6 आरोपियों को अरेस्ट किया था. अब हापुड़ के डीएम अनुज सिंह और एसपी दीपक भूकर ने, बहादुरगढ़ थाना इलाके के आरोपी अशोक के ठगी करके खड़े किए गए करोड़ों रुपये के साम्राज्य को ध्वस्त कर दिया है.
दरअसल, ‘निफ्टेक ग्लोबल कंपनी’ के डायरेक्टर सहित 6 आरोपी, दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में रहने वाले लोगों को 18 महीने में धन दोगुना करने का लालच देकर, धोखाधड़ी करते थे. ऐसा करके इन्होंने लगभग 300 करोड़ रुपये की ठगी की थी. अब इन 6 आरोपियों की 14 करोड़ 46 लाख रुपये की संपत्ति को अटैच किया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, लोगों के रुपये दोगुना करने का झांसा देकर ठगी करने वाले इन आरोपियों के खिलाफ, जनपद हापुड़, गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर सहित कई जिलों में करीब दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने अभी तक आरोपियों की लगभग 21 करोड़ 70 लाख रुपये की संपत्ति को अटैच किया है. जिस पर अब ‘बाबा का बुलडोजर’ चलेगा.
ADVERTISEMENT
गौरतलब है कि यूपी में योगी सरकार 2.0 बनने के बाद से अपराधियों, माफिया और दबंगों की शामत आ गई है. कानून तोड़ने वाले ऐसे लोगों के खिलाफ 'बाबा का बुलडोजर' कहर ढा रहा है. दोबारा सरकार बनते ही, अब तक प्रदेश में कई भूमाफियाओं की अवैध इमारतों पर 'बाबा का बुलडोजर' चल चुका है. ऐसी अवैध इमारतों को ध्वस्त कर कब्जाई जमीन मुक्त कराई जा चुकी है.
ADVERTISEMENT