नोएडा में पिटबुल की हत्या, हॉस्पिटल के केयरटेकर ने पिटबुल डॉग को पीट-पीट कर मार डाला

ADVERTISEMENT

नोएडा में पिटबुल की हत्या, हॉस्पिटल के केयरटेकर ने पिटबुल डॉग को पीट-पीट कर मार डाला
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

UP Dog Murder: यूपी के नोएडा में एक व्यक्ति ने एक पालतू कुत्ते को पीट पीट कर मार डाला। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के थाना सेक्टर 126 क्षेत्र सेक्टर 94 स्तिथ एनिमल शेल्टर हॉस्पिटल की है।

पीटने से चोटिल पिटबुल डॉग ने दम तोड़ दिया

जानकारी के मुताबिक घटना बीते 28 जून के है सेक्टर 94 डॉग हॉस्पिटल में केयर टेकर का काम करने वाले सुभम ने भौंक रहे एक पिटबुल नस्ल के कुत्ते को पहले वाइपर से मारा। जब कुत्ते पर हमला हुआ तो कुत्ता और भौंकने लगा तो कुत्ते को तेज भौंकता देख केयरटेकर सुभम और गुस्से में आ गया और कुत्ते को कैचर से पकड़ के बाहर निकाल के पीटना शुरू कर दिया। पीटने से चोटिल पिटबुल डॉग ने दम तोड़ दिया। 

पुलिस ने केस दर्ज किया

इस मामले में पुलिस ने शिकायत के आधार पे मुकदमा दर्ज कर के कार्रवाई में जुट गई है। एडीसीपी शक्ति अवस्थी ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 28 जून को थाना सेक्टर 126 क्षेत्र के सेक्टर 94 स्तिथ डॉग हॉस्पिटल में सुभम नामक एक व्यक्ति ने पिटबुल डॉग को पीटा जिस वजह से डॉग की मौत हो गई। डॉग हॉस्पिटल में काम करने वाले व्यक्ति के तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜