फिरोजाबाद में बंदरों ने रोकी ट्रेनें, रेलवे स्टेशन पर बंदरों का आतंक, घंटों रुकी रहीं राजधानी समेत कई ट्रेनें

ADVERTISEMENT

फिरोजाबाद में बंदरों ने रोकी ट्रेनें, रेलवे स्टेशन पर बंदरों का आतंक, घंटों रुकी रहीं राजधानी समेत ...
थम गई ट्रेनों की रफ्तार
social share
google news

फिरोजाबाद से सुधीर शर्मा  की रिपोर्ट

Firozabad News: दरअसल, यहां बंदरों की आपस में लड़ाई हो गई. जिसके बाद बंदरों का एक गुट ओएचई केबल पर लटक गया था. जिससे केबल का इंसुलेटर तथा तार टूट कर डाउन ट्रैक पर गिर गया. जैसे ही तार टूटा पावर फैलियर हो गया है. जिसके बाद कंट्रोल रुम को सूचना मिली कि कई ट्रेन अलग-अलग स्टेशनों पर खड़ी हो गई है. जिसके कारण रेलवे के विद्युत विभाग में हड़कंप मच गया है.

बंदरों का एक झुंड ओएचई केबल पर लटक गया 

भारी मशक्कत के बाद लगभग 2 घंटे के बाद ओएचई केबल को ठीक किया गया. लेकिन इस बीच कानपुर से दिल्ली जाने वाली तेजस, राजधानी, शिवगंगा एक्सप्रेस, लिछवी एक्सप्रेस, ब्रह्मपुत्र मेल, गरीब रथ, मरुधर एक्सप्रेस, इंटरसिटी एक्सप्रेस लेट हो गई है. जिससे यात्रियों में काफी बेचैनी दिखाई दी.

ADVERTISEMENT

थम गई ट्रेनों की रफ्तार 

इस बारे में टूंडला के सहायक यातायात प्रबंधक सुरेंद्र प्रकाश कहते हैं कि बंदरों की आपसी झगड़े में ओएचई का इंसुलेटर टूट गया जिससे ट्रेन प्रभावित हो गई थी फिलहाल ट्रेनों को अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया है. हालांकि उनके पास इस बात का कोई जवाब नहीं कि बंदरों का आतंक से टूंडला रेलवे स्टेशन पर यात्रिओ को कब तक निजात मिलेगी.

Note : ये खबर क्राइम तक में internship कर रही निधी शर्मा ने लिखी हैं.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜