MP: बुरी फंसी रशियन गर्ल, बार में अश्लील डांस करने से किया मना, तो छीन लिया पासपोर्ट

ADVERTISEMENT

MP: बुरी फंसी रशियन गर्ल, बार में अश्लील डांस करने से किया मना, तो छीन लिया पासपोर्ट
ग्वालियर में 18 दिन तक फंसी रही रूसी युवती
social share
google news

MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने एक रूसी युवती का पासपोर्ट अपने पास रख लिया और उसे लौटाने से मना कर दिया। बताया जा रहा है कि 24 अक्टूबर को रूस से भारत आई यूलिया नामक युवती को एक युवक ने बार में डांस के लिए कॉन्ट्रैक्ट पर बुलाया था। लेकिन जब यूलिया ने बार में अश्लील डांस करने से इनकार किया, तो युवक ने उसका पासपोर्ट अपने पास रख लिया और उसे परेशान करने लगा।

इस युवक की पहचान दीपू के रूप में हुई, जो दिल्ली का रहने वाला है। उसने यूलिया को ग्वालियर के सिटी सेंटर स्थित एक बार में काम के लिए भेजा था और पासपोर्ट को जमानत के तौर पर अपने पास रख लिया था। ग्वालियर पहुंचने के बाद यूलिया पर अश्लील डांस करने का दबाव बनाया गया, लेकिन जब उसने इनकार किया और रूस वापस जाने की इच्छा जताई, तो दीपू और बार संचालक ने उसे पासपोर्ट लौटाने से मना कर दिया।

करीब 18 दिनों तक यूलिया ग्वालियर और दिल्ली में अपने पासपोर्ट की तलाश में भटकती रही। जब उसे लगा कि उसे पासपोर्ट नहीं मिलेगा, तो उसने ग्वालियर के एसपी धर्मवीर सिंह यादव से मिलकर अपनी समस्या बताई। शिकायत मिलने पर एसपी यादव ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बार संचालक को हिरासत में लिया और दिल्ली में मौजूद दीपू से पासपोर्ट मंगवाया। थोड़ी देर बाद पासपोर्ट लौटा दिया गया और यूलिया को वापस जाने की अनुमति दी गई।

ADVERTISEMENT

सीएसपी हिना खान ने बताया कि यूलिया ने इस मामले में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई थी, लेकिन पुलिस ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए पासपोर्ट वापस दिलवाया और इस मामले की जानकारी दूतावास को भी दी गई।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜