Donald Trump पर हुई फायरिंग ने पलट दिया पूरा चुनाव,जानिए वो 3 फैक्टर जिससे ट्रंप ने जीता US Election

ADVERTISEMENT

Donald Trump पर हुई फायरिंग ने पलट दिया पूरा चुनाव,जानिए वो 3 फैक्टर जिससे ट्रंप ने जीता US Election
social share
google news

Donald Trump: 6 नवंबर को चुनाव जीत जाने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने पहली बार भाषण दिया । America के अब तक के इतिहास में रिपब्लिकन पार्टी की ये सबसे बड़ी जीत है और Second World War के बाद ट्रंप पहले ऐसे राष्ट्रपति बने जिन्होंने 4 साल के अंतराल पर जीत हासिल की है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप की जीत पर उन्हें बधाई दी। पीएम मोदी ने लिखा 'मेरे दोस्त डोनाल्ड ट्रंप को चुनाव में ऐतिहासिक जीत पर दिल से बधाई'. देखिए बात ये है कि जीत बड़ी है और सबका सवाल यही है कि आखिर डोनाल्ड ट्रंप को इतनी बड़ी जीत कैसे मिली?

वो 3 फैक्टर जिससे ट्रंप को मिली जीत


तो 3 अहम फैक्टर्स पर बात करेंगे जिसमें सबसे पहले बात होगी ट्रंप पर फायरिंग की। 13 जुलाई 2024 पेन्सिलवेनिया में एक रैली के दौरान ट्रंप पर गोलियां चली थी। AS STYLE 556 राइफल से ट्रंप पर फायरिंग की गई थी जो कि उनके कान को छू कर निकल गई थी और ट्रंप बाल-बाल बचे थे। ट्रंप के कान से खून बह रहा था पर वो खड़े हुए और उन्होंने अपना भाषण जारी रखा। 

हीरो की तरह नजर आए ट्रंप


उन्होंने कहा था कि मौत और उनके बीच बस मिली सेकंड का फर्क था। अगर वो अपना सिर नहीं घुमाते तो बुलेट उनके सिर में लग सकती थी। और हवा में मुट्ठी लहराते हुए उनकी ये तस्वीर जमकर वायरल हुई थी। इस फोटो में वो निड़र, CONFIDENT LEADER के तौर पर नजर आ रहे हैं, और ये अंदाज अमेरिका के लोगों के दिल को छू गया। गोली लग जाने के बावजूद बिना किसी डर के ट्रंप कई चुनावी रैलियां करते नजर आए। और फिर Political Pridiction Platform Polymarket के आंकड़ों के मुताबिक ट्रंप को गोली लगने के बाद उनकी जीत 70 % के hike पर पहुंच गई थी। 

ADVERTISEMENT

ELON MUSK ने दिया ट्रंप का साथ


अगला फैक्टर है ELON MUSK, जो कि इस चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप का साथ देते हुए हर जगह नजर आए। इलॉन मस्क ने समर्थन करते हुए ट्रंप को वोट देने वाले वोटर्स को 1 मिलियन डॉलर यानि कि 8.40 करोड़ रूपये देने की घोषणा की। और चुनाव की आखिरी 6 तारीख तक इलॉन किसी ना किसी एक वोटर को 1 मिलियन डॉलर बांट रहे थे। औऱ क्योंकि इस चुनाव में SWING STATE अहम भूमिका निभाने वाली थी इसलिए ये स्कीम सिर्फ स्विंग स्टेट्स के लिए थी। 

रूस-यूक्रेन जंग रुकवाने का किया दावा


और अगला फैक्टर है जो सबसे अहम है 'Middle east और Russia-Ukraine जंग को खत्म करना' डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी विक्टी स्पीच में एक बात कही थी। उन्होंने कहा था कि 'मैं युद्ध शुरू नहीं बल्कि इसे खत्म करूंगा' अपने पूरे चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप ने इजरायल-हमास जंग को जड़ के खत्म करने के दावे किए। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने इजरायली पीएम से जल्द इस जंग को खत्म करने के लिए कहा है। मुद्दा ये है कि अमेरिका रूस यूक्रेन जंग में यूक्रेन का साथ दे रहा है और उसे जरूरत की चीज़े दी। वहीं इजरायल-हमास जंग में इजरायल का सहयोग कर रहा है।

ADVERTISEMENT

ट्रंप ने अमेरिकी लोगों से किए वादे

मिडिल ईस्ट में जंग बढ़ने की वजह अमेरिका का शामिल होना भी है, अमेरिका की जनता इसे सीधे तौर पर अपने देश के पैसों की बर्बादी मानता है। ऐसे में ट्रंप का इन दोनों जंग को खत्म करने का दावा करना चुनाव में जीत की वजह है। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप के वादों ने बड़ा असर डाला है। ट्रंप ने कई मौको पर ये वादा किया था कि वो अपने शपथ ग्रहण से पहले ही रूस-यूक्रेन जंग को खत्म करवा देंगे। अमेरिका में गैरकानूनी तरीके से आए लोगों को देश से निकालने का दावा भी ट्रंप ने किया। जाहिर सी बात है ये जीत बड़ी है और इतिहासिक है। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜