Donald Trump के प्रेसिडेंट बनते ही हुए क़त्ल, घर में चली गोलियां

ADVERTISEMENT

Donald Trump के प्रेसिडेंट बनते ही हुए क़त्ल, घर में चली गोलियां
social share
google news

US election: डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की जीत के बाद एक शख्स को इतना बड़ा झटका लगा कि उसनें अपना पूरा परिवार खत्म कर लिया। इस शख्स ने पांच लोगों की जान ले ली। ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव जीतने के बाद शख्स ने ये कदम उठाया है। शख्स ने अपनी पत्नी, पूर्व पत्नी और दो बेटों को मौत के घाट उतार दिया। और फिर इन सबको खत्म करने के बाद उसने अपनी भी जान ले ली। ये शख्स सोशल मीडिया पर लगातार ट्रंप विरोधी पोस्ट शेयर करता था. माना जाता है कि ये मानसिक स्वास्थय संबंधी बिमारी से भी जूझ रहा था। पुलिस को 2 अलग अलग घरों से ये शव बरामद हुए हैं। ये मामाला है अमेरिका के मिनेसोटा का जहां पर 46 साल के एंथनी नेफ्यू ने ये खौफनाक कदम उठाया औऱ एक झटके में सबकी जान ले ली।  

गोली मारकर ली पूरे परिवार की जान


सबसे पहले एंथनी ने अपनी पूर्व पत्नी एरिन अब्रा-मसन और अपने बेटे जैकब नेफ्यू की जान ली। पूर्व पत्नी और बेटे की गोली मारकर हत्या की गई। पुलिस को पता चला कि इन दोनों की हत्या एरिन के पति एंथनी जैकब ने की जिसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस उसके घर पहुंची। वहां देखा तो पुलिस के होश उड़ गए । एंथनी के घर उसकी पत्नी कैथरीन और सात साल का बेटा ओलिवर मृत मिले। वहीं इन शवों के साथ एंथनी का शव भी मिला। एक ही घर से तीन शव बरामद किए गए । और यहां भी गोली मारकर ही हत्या को अंजाम दिया गया। एंथनी ने भी खुद को गोली मारकर जान ली। 

डोनाल्ड ट्रंप की जीत से नाखुश था एंथनी


बात करें डोनाल्ड ट्रंप के कनेक्शन की तो एंथनी ट्रंप को नापसंद करता था। वो सोशल मीडिया पर अकसर ट्रंप के खिलाफ पोस्ट शेयर करता था। न्यू योर्क रिपोर्ट के मुताबिक एंथनी ने एक पोस्ट किया जिसमें लिखा था कि ये दुनिया अब शांति से नहीं रह सकती है। और इसका सबसे बड़ा कारण ये है कि लोग मुझपर और मेरे परिवार पर गलत विश्वासों को धोप रहे हैं। एंथनी ने अपने सोशल मीडिया पर लेफ्ट विंग और एंटी ट्रंप पोस्ट शेयर किए। एंथनी ने पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, डोनाल्ड ट्रंप , प्रेसिडेंट जो बाइडेन औऱ उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की फोटो शेयर की। और उस पोस्ट में ट्रंप के लिए नफरत भरे शब्द लिखे। और बाकी नेताओं के लिए अच्चेछ शब्द लिखे। उसने ये भी लिखा कि मेरी मेंटल हेल्थ और ये दुनिया शांति से एक साथ नहीं रह सकती।  हाल ही में डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव जीता है, और जनवरी में वो शपथ ग्रहण कर राष्ट्रपति का पदभार संभालेंगे।

ADVERTISEMENT

एंथनी ने Mental Health के बारे में बताया


देखिए सवाल सबसे बड़ा ये उठता है कि क्या किसी नेता ने लिए नफरत इतनी बड़ी हो सकती है कि कोई अपने हसते खेलते परिवार को एक झटके में खत्म कर दे? क्योंकि रिपोर्ट ये भी कहती है कि एंथनी मान्सिक रूप से stable नहीं था और ऐसे में उसके मन में हमशा खुद की जान लेने के ख्याल आते थे ऐसे में एक आदमी अपने परिवार के लिए कितना खतरनाक साबित हुआ वो इस केस में देखे जा सकता है। एंथनी ने ये भी लिखा कि इस देश में मेंटल हेल्थ को इगनोर किया जाता है, और ऐसे इंसान को बोझ माना जाता है। ना ही कोई मदद करता है और ना ही कोई समझने को तैयार होता है। आगे कहा कि अमेरिकियों ने इस बात से हमेशा मुह फेरा है कि मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना चाहिए और कैसे करना चाहिए। इस केस से ये जरूर समझा जा सकता है कि मेंटल हैल्थ पर ध्यान देना कितना जरूरी है वर्ना अंजाम कुछ भी हो सकता है। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜