UP Crime: झांसी से बागेश्वर के लिए निकली तीन लड़कियों की डैम में मिली लाश
Jhansi Crime: तीन लड़कियां झांसी से मध्यप्रेदेश के बागेश्वर धाम जाने के लिए निकली थीं, मऊरानीपुर में कुरेचा बांध (सपरार बांध) में तीनों की लाश मिली, लड़कियों की शवो की पहचान हो गई है।
ADVERTISEMENT
Jhansi Crime News: झांसी के कटरा मोहल्ला में रहने वाली 30 साल की रितु पुरवार उनकी बहन 28 साल की रीनू पुरवार और इनकी एक सहेली रिंकी आर्या शुक्रवार (Friday) को झांसी (Jhansi) से बागेश्वर धाम (Bageshwar) के लिए निकली थीं। पपिजनों को दूसरे दिन पता चला कि लड़कियां बागेश्वर नहीं पहुंची और ना ही तीनों का कोई सुराग मिल रहा था। लिहाजा परिजनों ने पुलिस को खबर दी।
पुलिस की टीमें जांच कर ही रही थीं कि मऊरानीपुर सपरार कुरैचा बांध में रविवार शाम लगभग 4 बजे तीन लड़कियों के शव मिलने की खबर आई। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को बाहर निकलवा कर घरवालों से शिनाख्त करवाई तो पता चला कि ये लाशें रितु, रिंकी और रीनू की हैं।
तीन लड़कियों का इस तरह से अचानक गायब हो जाना और फिर डैम में लाश का मिलना सभी को चौंका रहा था परिजन भी हैरान परेशान थे कि आखिर ऐसा क्यों हुआ? पुलिस अफसरों की भी समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर माजरा क्या है? एक साथ 3 लड़कियों के शव मिलने से मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
पुलिस अफसरों का कहना है कि शवों के पोस्टमार्टम के बाद साफ हो सकेगा कि आखिर तीनों की मौत किन हालात में हुई? फिलहाल पुलिस को लड़कियों के शरीर पर कोई चोट के निशान नही मिले हैं। सभी लड़कियों के हाथों में कलावा बंधा हुआ मिला है। रीनू और रितु पहले भी कई बार बागेश्वर धाम जा चुकी थीं।
ADVERTISEMENT