गाजियाबाद में टूटा लुटेरों का कहर, व्यापारी को बंधक बनाकर दिन दहाड़े लाखों की लूट
UP Ghaziabad Crime News: जानकारी के मुताबिक इंदिरापुरम के वैभव खंड इलाके में पीड़ित दुकानदार अमनदीप एक दुकान में मनी एक्सचेंज करने का काम करते हैं।
ADVERTISEMENT
गाजियाबाद से मयंक गौड़ की रिपोर्ट
UP Ghaziabad Crime News: एक तरफ गाजियाबाद में कावड़ यात्रा के चलते जगह जगह सड़को पर बेरेकेटिंग लगी है। पुलिस के बड़े अधिकारी सड़को पर हैं। वहीं दूसरी ओर बदमाशों के हौसले भी बुलंद नजर आ रहे हैं। गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में एक मनी एक्सचेंजर के यहां बदमाशों ने दिनदहाड़े बंधक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया है। शॉप कीपर को बंधक बना बदमाश बेखौफ तरीके से यहां लाखो की लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।
शॉप कीपर को बंधक बना कर लूट
जानकारी के मुताबिक इंदिरापुरम के वैभव खंड इलाके में पीड़ित दुकानदार अमनदीप एक दुकान में मनी एक्सचेंज करने का काम करते हैं। शनिवार दोपहर तीन बदमाश उनकी दुकान पर पहुंचते और लूट की घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाते हैं। पीड़ित मनी एक्सचेंज का काम करने वाले अमनदीप का कहना है कि पहले एक व्यक्ति दुकान के अंदर आता है और उसको बातों में उलझा कर रखता है जिसके बाद पीछे से उसके अन्य साथी भी दुकान में घुस आए। बदमाशों ने अमनदीप को गन प्वाइंट पर लेकर दुकान में रखा कैश लूट लिया और फरार हो गए।
ADVERTISEMENT
हथियार के बल पर 5 लाख की लूट
पीड़ित अमनदीप का कहना है कि उसको अपने साथ लाए तारों से उनके हाथ बांधे थे। व्यापारी को बंधक बना हथियार के बल पर लूट के बाद बदमाश अमनदीप के दोनों मोबाइल लेकर भी फरार हो गए। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि 112 नंबर पर उन्हें सूचना मिली था कि इंदिरापुरम के वैभव खंड में एक दुकान के अंदर लूट हुई है। स्थानीय पुलिस ने मौका मुआयना किया है। एसीपी स्वतंत्र सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे। एसीपी स्वतंत्र सिंह ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए 6 टीमो का गठन किया गया है। इस पूरे मामले में तफ्तीश से जांच की जा रही है। करीब 5 लाख की लूट बदमाशो द्वारा की गई है।
ADVERTISEMENT