UP Crime: शादी मे डीजे पर डांस के विवाद में युवक की हत्या, सामने आया VIDEO

ADVERTISEMENT

UP Crime: शादी मे डीजे पर डांस के विवाद में युवक की हत्या, सामने आया VIDEO
social share
google news

Bulandshahar Crime News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के जहांगीराबाद इलाके में गुरुवार एक शादी (Marriage) समारोह में दुल्हन पक्ष के दो युवकों के गुट (Groups) डीजे पर डांस (Dance) करने को लेकर आपस में भिड़ गए। इस भिड़ंत में 5 लोगों ने मिलकर एक युवक पर किसी धारदार हथियार हमला कर दिया। जानलेवा हमले में युवक की मौत हो गई। डीजे के दौरान हमले का वीडियो भी सामने आया है।

डीजे पर डांस के विवाद में युवक की हत्या, सामने आया VIDEO

पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक बुलंदशहर की जहांगीराबाद कोतवाली के बिरौली गांव में शादी थी शादी कि लिए लड़की वालों ने एक फार्म हाउस बुक किया था। यहां हापुड़ से बारात आई थी। इसी शादी में शामिल होने के लिए बिरौली का रहने वाला 34 साल का महेंद्र उर्फ रिंकू  अपने दोस्तों अमित, सुमित और मनु के साथ जहाँगीराबाद आया था।

ADVERTISEMENT

शादी का जश्न अपने पूरे शवाब पर था लोग डीजे की धुन पर नाच रहे थे इसी दौरान जटपुरा गांव के कुछ युवकों से महेंद्र की कहासुनी हो गई। कहासुनी इतनी बढ़ी की युवकों ने महेंद्र पर चाकुओं से हमला बोल दिया। महेंद्र को बचाने आए सके दोस्तों पर भी युवकों ने चाकू से वार किए। इस हमले में महेंद्र की मौत हो गई जबकि अमित, सुमित और मनु घायल हुए हैं।

पुलिस अफसरों का कहना है कि मृतक पक्ष की तहरीर के आधार पर चार युवकों को नामजद किया गया है जिसमें से पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक हमलावरों और मृतक के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी। पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है। पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜