स्कूटी पर बोरे में बंद लाश, पैरों से टपकता खून, गाजियाबाद में मोबाइल कारोबारी की मर्डर मिस्ट्री
UP Crime News Ghaziabad: दीक्षित पाल का शव दुकान से कुछ ही दूरी पर उसी की स्कूटी पर बोरे में बंद रखा मिला। शव लहुलुहान हालत में था और उसके सिर पर किसी भारी चीज से वार किया गया था।
ADVERTISEMENT
UP Crime News Ghaziabad: गाजियाबाद में एक मोबाइल कारोबारी की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हैरानी की बात ये है कि इस मोबाइल कारोबारी की लाश उसी की स्कूटी पर एक बोरे में बंद मिली है। चश्मदीदों के मुताबिक लाश बोरे में बंद थी लेकिन बोरे से पैर बाहर निकले हुए थे जिनमें से खून टपक रहा था। मिली जानकारी के अनुसार 26 साल के दीक्षित पाल शुक्रवार दोपहर घर से दुकान के लिए निकले थे। पाल अंबेडकर कॉलोनी पर्थला के रहने वाले थे। दीक्षित पाल की गाजियाबाद के वन मार्ट मॉल वसुंधरा में मोबाइल की दुकान है। पुलिस के मुताबिक वो दोपहर तक दुकान में मौजूद थे।
स्कूटी के ऊपर बोरे में बंद मिली लाश
जब दीक्षित पाल अचानक दुकान से कहीं चला गया तो परिजनों ने तलाश शुरु की। अभी उनकी तलाश की ही जा रही थी कि दीक्षित पाल का शव दुकान से कुछ ही दूरी पर उसी की स्कूटी पर बोरे में बंद रखा मिला। शव लहुलुहान हालत में था और उसके सिर पर किसी भारी चीज से वार किया गया था। लावारिश खड़ी स्कूटी पर बोरे में शव रखे होने की सूचना एक राहगीर द्वारा पुलिस को दी। बोरे में शव के पैर बाहर निकले हुए थे। आशंका है कि हत्या कर शव को बोरे में बंद करने के बाद उसी की स्कूटी पर रखकर हत्यारा यहां पहुंचा और स्कूटी को लावारिस हालत में छोड़ कर यहां से फरार हो गया। मृतक युवक फाइनेंस का भी काम करता था। अब पुलिस कारोबारी रंजिश या फाइनेंस से जुड़े एंगल के साथ कई अन्य एंगल पर भी घटना की जांच कर रही है।
पैरों से टपक रहा था खून
इलाके में कोरोबारी का बोरे में रखा शव मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। घटना साहिबाबाद थाना क्षेत्र में हिंडन चौकी के पास की हैं जहां दशमेश वाटिका के सटे एक खाली प्लॉट पर लावारिस हालत में कारोबारी युवक की स्कूटी खड़ी हुई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अब सवाल ये है कि किस तरह से कारोबारी की हत्या की गई और किस तरह से उसका शव यहां पहुंचा यह पुलिस की जांच में साफ हो पाएगा। फिलहाल पुलिस द्वारा परिवार से शिकायत लेकर मुकद्दमा दर्ज किया गया और घटना की जांच शुरू की गई है।
ADVERTISEMENT