मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी की लखनऊ कोर्ट में पेशी, जेल में पत्नी से मुलाकात का केस
UP Court News Mukhtar: कासगंज जेल में बंद अब्बास अंसारी की आज लखनऊ कोर्ट में पेशी है, लखनऊ में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में अब्बास अंसारी को पेश किया जाएगा।
ADVERTISEMENT
UP Court News Mukhtar: चित्रकूट जेल में रहने के दौरान गैर कानूनी ढंग से पत्नी से मुलाकात के मामले में अब्बास अंसारी पर दर्ज केस में आज सुनवाई है। जिला जेल में पिछली 10 फरवरी को जिलाधिकारी अभिषेक आनंद और पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने लखनऊ से मिली सूचना के आधार पर छापा मारा था।
जेल में अवैध तरीके से मुलाकात
छापे के दौरान जेल में बंद विधायक अब्बास अंसारी के साथ गैर कानूनी तरीके से मिलते हुए उसकी पत्नी निकहत बानो और उसके वाहन चालक नियाज को पकड़ा था। उन्होंने बताया कि निकहत के पास से विदेशी मुद्रा, कई मोबाइल फोन व कुछ अन्य सामग्री बरामद हुई थी। गत 11 फरवरी को दोनों को जेल भेजा गया था।
कासगंज से लखनऊ का सफर
उसके बाद 20 फरवरी को अंसारी और उसकी पत्नी के मददगार सपा नेता फराज खान और नवनीत सचान को 24 फरवरी को पुलिस ने पकड़कर लखनऊ जेल भेजा था। अधिकारी ने बताया कि इसी मामले में जेल अधीक्षक, जेलर, डिप्टी जेलर व कई वार्डर समेत कुल आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गयी है और इन सभी को निलम्बित किया जा चुका है।
ADVERTISEMENT