सोनू सूद बोले-अपनी तरफ की कहानी बताना जरूरी नहीं, वक़्त बताएगा; इनकम टैक्स की छापेमारी पर आया पहला बयान

ADVERTISEMENT

सोनू सूद बोले-अपनी तरफ की कहानी बताना जरूरी नहीं, वक़्त बताएगा; इनकम टैक्स की छापेमारी पर आया पहला ...
social share
google news

सोनू ने ये भी लिखा है कि वो कुछ दिन से लोगों की मदद नहीं कर पा रहे थे क्योंकि उनके घर में मेहमान आए हुए थे लेकिन अब दोबारा से मदद का सिलसिला शुरु हो जाएगा। सोनू ने लिखा है कि,

“ आपको हमेशा अपनी तरफ की कहानी बताना जरुरी नहीं है, वक्त खुद बयां कर देगा। मैंने खुद को पूरी तरह से भारत के लोगों की सेवा में समर्पित कर दिया है। मेरी फाउंडेशन का एक-एक पैसा जरुरतमंदों की मदद और लोगों की जान बचाने में इस्तेमाल किया जाएगा। मैंने कई बार कंपनियों से ब्रांड एंडोर्समेंट में मिलने वाली रकम को मानवता के कामों में लगाने को कहा है ताकि काम चलता रहे। मैं पिछले दिन कुछ मेहमानों के साथ व्यस्त था इसलिए आपकी सेवा में हाजिर नहीं हो पाया लेकिन अब मैं आपकी खिदमत में वापस हाजिर हूं, मेरा सफर जारी है”।

सोनू सूद की ये पोस्ट तब आई है जब सोनू सूद पर 20 करोड़ की टैक्स चोरी का आरोप लगा है। सोनू पर लखनऊ के एक बिल्डर के साठगांठ कर के करोड़ों रुपयों की रकम की हेराफेरी करने का आरोप लगा है।

इनकम टैक्स ने लगाए हैं सोनू सूद पर ये पांच इल्ज़ाम, जानिए क्या हैं ये?गुजरात में पकड़ी गई ड्रग्स की सबसे बड़ी खेप DRI ने बरामद की 9000 करोड़ रुपये की हेरोइनचार बच्चियों के बाप से कौन करेगा शादी? चारों को मार डाला,3 महीने पहले पत्नी की हुई थी कोरोना से मौत

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜