Punjab : पटियाला में दो समुदायों के जुलूस के दौरान झड़प, तलवारें भी निकलीं, SHO समेत कई घायल
Punjab : पटियाला में दो समुदायों के जुलूस के दौरान झड़प, तलवारें भी निकलीं, SHO समेत कई घायल Punjab Patiyala Violence latest News many injured
ADVERTISEMENT
Punjab Patiyala Violence News : पंजाब के पटियाला में दो धार्मिक गुटों में टकराव से तनाव की खबर है. बताया जा रहा है कि जुलूस के दौरान दो धार्मिक संगठनों में किसी बात को लेकर भिड़ंत हो गई. जिसके बाद लोगों ने हवा में तलवार लहराई. एक धार्मिक संगठन की छत पर आकर लोगों ने पथराव भी किए. जिसकी जानकारी होने पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स पर भी मौके पर तैनात हुई.
#WATCH | Punjab: A clash broke out between two groups near Kali Devi Mandir in Patiala today.
— ANI (@ANI) April 29, 2022
Police personnel deployed at the spot to maintain law and order situation. pic.twitter.com/yZv2vfAiT6
Patiyala Violence News : ये भिड़ंत पटियाला चौक के फव्वारा चौक पर हुई. बताया जा रहा है कि दोनों संगठनों के पास जुलूस निकालने की अनुमति नहीं थी. इसके बाद भी दोनों संगठन एक दूसरे से आगे जुलूस ले जाने की होड़ में आपस में भिड़ गए. दोनों में कहासुनी हुई जिसके बाद मारपीट शुरू हो गई. इस घटना में बीचबचाव करने आए स्थानीय थाने के एसएचओ समेत 4 जवान भी घायल हुह हैं.
Latest: Police fires in the air to disperse violent protesters. In video, injured Sikh protester claims firing was done by Shiv Sena workers. Stone pelting and violence outside a temple in Patiala.#PunjabClash#Patiala @pradip103 pic.twitter.com/zGkrC5ZP3T
— Jan Ki Baat (@jankibaat1) April 29, 2022
अभी दोनों समुदाय की तरफ से कोई बयान नहीं आया है. लेकिन झड़प में दो नागरिकों के घायल होने की बात सामने आई है. इनमें से एक युवक सिख समुदाए से है जबकि दूसरा व्यक्ति दूसरे समुदाय से है. झड़प को देखते हुए पुलिस तैनात कर दी गई है. फिलबाल 700 से 800 पुलिसकर्मी तैनात हैं.
ADVERTISEMENT