पंजाब में दोहरा हत्याकांड, रूपनगर में हमलावरों ने दो लोगों की गोली मारकर की हत्या

ADVERTISEMENT

पंजाब में दोहरा हत्याकांड, रूपनगर में हमलावरों ने दो लोगों की गोली मारकर की हत्या
Photo
social share
google news

PUNJAB DOUBLE MURDER: जिले के एक गांव में 24 से अधिक लोगों ने एक परिवार पर हमला करके दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी। इस हमले में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

मृतक करमचंद के भाई राजकुमार ने पुलिस को बताया कि यहां करतारपुर गांव में सोमवार रात 24 से अधिक लोगों ने करमचंद के परिवार पर हमला किया।

पुलिस ने बताया कि हमले में चांद और उनकी रिश्तेदार गीता की मौके पर ही मौत हो गई।

ADVERTISEMENT

इसने बताया कि हमले में करमचंद का बेटा संदीप गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे चंडीगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने कहा कि उसे संदेह है कि पुरानी दुश्मनी के कारण यह घटना हुई।

ADVERTISEMENT

पुलिस ने बताया कि अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ADVERTISEMENT

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜