Prayagraj Mafai News : जहां चला बुलडोजर, वहीं बना ली बाउंड्रीवाल!

ADVERTISEMENT

Prayagraj Mafai News : जहां चला बुलडोजर, वहीं बना ली बाउंड्रीवाल!
social share
google news

पंकज श्रीवास्तव के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Prayagraj : अतीक अहमद की मुश्किलें और बढ़ गई है। हालांकि जेल में तो ऐसा लग रहा है कि उन्हें ज्यादा फर्क नहीं पड़ रहा, लेकिन उनके खिलाफ मुकदमों की संख्या लगातार बढ़ती जा रहे है। एक और मुकदमा उसके खिलाफ दर्ज हुआ है। अतीक अहमद के खिलाफ अब प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) ने एक और एफआईआर दर्ज की है। अतीक ने पीडीए की कार्रवाई के बाद दोबारा बाउंड्रीवाल बनवा ली थी।

पूरा वाक्या जानिए

ADVERTISEMENT

चकिया इलाके में प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने लगभग 2 साल पहले अतीक अहमद के पुश्तैनी घर को बुलडोज़र चलवाकर ढहा दिया था, लेकिन अतीक के समर्थकों ने मकान पर अवैध रूप से टीन शेड और टॉयलेट का निर्माण कर लिया था, तब पीडीए ने उसको भी बुलडोज़र चलवाकर ध्वस्त किया था।

अब फिर उसी पुश्तैनी मकान पर उनके सर्मथकों ने दोबारा बाउंड्रीवाल का निर्माण करा दिया। जब पीडीए को इसकी जानकारी मिली तो माफिया अतीक अहमद के खिलाफ करैली थाने में एफआईआर दर्ज करा दी गई। अहमदाबाद जेल में बंद माफिया व पूर्व सांसद अतीक अहमद की अब तक करीब 250 करोड़ के अवैध निर्माण को जमींदोज किया जा चुका है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜