Sex Racket Busted : मसाज पार्लर का दरवाज़ा खुला तो वहां ऐसी हालत में मिली लड़कियां कि पुलिसवालों की नज़रें झुक गईं!
लखनऊ में एक मसाज पार्लर में पुलिस ने मरी रेड, दरवाज़ा खुलने पर वहां ऐसी हालत में मिली लड़कियां कि पुलिसवालों की नज़रें झुक गईं, Get latest updates of crime news in Hindi, up crime news on CrimeTak.in
ADVERTISEMENT
जिस्म फरोशी के धंधे का अब रंग रूप बदलने लगा है, ये धंधा रेड लाइट एरिया से निकलकर रिहायशी इलाकों और शॉपिंग मॉल तक पहुंच गया है। यूपी की लखनऊ पुलिस ने एक ऐसे ही सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया, जो मसाज पार्लर की आड़ में चल रहा था। वो भी लखनऊ के गोमती नगर जैसे भीड़ भाड़ वाले इलाके में, रैकट चलाने वाले लोगों ने लड़कियों को बंधक बनाकर उन्हें देह व्यापार करने के लिए मजबूर किया।
UP crime news: इनके चुंगल से भागकर निकली एक लड़की ने पुलिस को ये जानकारी दी, एडीसीपी पूर्वी कासिम आब्दी ने बताया कि इसके बाद पुलिस टीम ने छापेमारी कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। युवती ने बताया कि उसके साथ और भी लड़कियों को वहां बंधक बनाकर रखा गया है। उन्हें ड्रग्स और तमाम तरह की नशे की गोलियां दी जाती हैं, नशीली दवा देकर सेक्स रैकेट संचालक अपनी लग्जरी गाड़ियों से लड़कियों को कस्टमर के पास लेकर जाते हैं। अगर कोई युवती भागने की कोशिश करती थी, तो उसे नशे का इंजेक्शन दिया जाता है।
ADVERTISEMENT
पुलिस ने पीड़ित युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है, युवतियों से पूछताछ की जा रही है। पीड़ित लड़की पीकेजी मसाज पार्लर में काम करती है, युवती ने शिकायत की थी कि छह महीने पहले पीकेजी मसाज पार्लर ने कॉल कर उसे जॉब का ऑफर दिया गया था। वो वहां जॉब की तलाश में गई तो वहां उसे बंधक बना लिया गया, इसके बाद गोमती नगर विरामखंड-2 के एक मकान में बंधक रखा गया जहां पर सेक्स रैकेट संचालित किया जा रहा था।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
पीड़िता वहां से किसी तरह भागने में कामयाब रही, इसके बाद उसने पुलिस में शिकायत की, जिसके बाद क्राइम ब्रांच को इस रैकेट के खुलासे के लिए लगाया। वहीं दबिश के दौरान मौके से छह युवक दबोचे गए, पकड़े गए युवकों में अनिल कुमार, उदय पटेल, पीके, छोटू, राजकुमार और ऋतिक शामिल है। वहीं पुलिस टीम ने पार्लर से आठ लड़कियों को भी पकड़ा है, सभी को गोमतीनगर थाने लाया गया जहां बीबीडी इलाके की रहने वाली युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया।
ADVERTISEMENT