Pakistan News: इमरान खान की रैली में हुई फायरिंग, 6 घायल, इमरान पैर में गोली, हमलावर का VIDEO
Pakistan News: वजीराबाद शहर में प्रवेश करते ही इमरान खान की रैली में हुई फायरिंग, इस हमले में चार लोग घायल हुए हैं।
ADVERTISEMENT
Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रैली में फायरिंग की खबर है। जानकारी के मुताबिक ये गोलीबारी इमरान के कंटेनर के पास हुई है। गोलीबारी के दौरान चार लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। इस हमले में इमरान खान भी घायल बताए जा रहे हैं.
A firing was reported near the container of former PM and Pakistan Tehreek-e-Insaf (PTI) chairman Imran Khan’s container near Zafar Ali Khan chowk in Wazirabad, Pakistan media reports. pic.twitter.com/mv5WvQIm7W
— ANI (@ANI) November 3, 2022
जानकारी के मुताबिक हमलावरों ने एके 47 से फायरिंग की है। घायल इमरान खान को सड़क के रास्ते बुलेट प्रूफ कार में इलाल के लिए लाहौर ले जाया गया है। गुजरांवाला के अल्लाहवाला चौक पर पीटीआई के स्वागत शिविर के पास इमरान खान के काफिले पर गोलियां चलने के बाद अफरा-तफरी मच गई। पीटीआई नेता फैसल जावेद सहित कई अन्य लोग भी घायल हो गए।
ADVERTISEMENT