ऑमलेट जले होने की शिकायत की तो दुकानदार ने गर्म फ्राई पैन से पीटा

ADVERTISEMENT

ऑमलेट जले होने की शिकायत की तो दुकानदार ने गर्म फ्राई पैन से पीटा
social share
google news

MAHARASHTRA/NAGPUR NEWS : महाराष्ट्र के नागपुर के सीताबुल्दी इलाके में एक ऑमलेट दुकानदार ने ग्राहक को गर्म फ्राइंग पेन से ही पीट डाला। इस हमले का कारण भी अजीब है। असल में ग्राहक संदीप सयारे का कसूर ये था कि उसने दुकानदार से उसे जला हुआ ऑमलेट देने की शिकायत की थी। इस पर ऑमलेट की दुकान चलाने वाला विनोद राठौड़ बुरी तरह से भड़क गए और ऑमलेट का गर्म फ्राइंग पैन उठाकर संदीप के सिर पर दे मारा।

पुलिस ने बताया कि सयारे ने दुकान पर जाकर 40 रुपये का ऑमलेट खरीदा था। विनोद ने उसे जला हुआ ऑमलेट दे दिया तो दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। सयारे ने ऑमलेट बदलकर देने को कहा लेकिन विनोद ने भड़ककर उसके सिर पर फ्राइंग पेन मार दिया। इस समय सयारे घायल हालत में अस्पताल में है। विनोद के खिलाफ धारा 324 और धारा 502 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

नागपुर : गुब्बारा फुला रहा था 6 साल का बच्चा, गले में अटका, गई जान विदेशी महिला बनी हैकर ! उदय पुर में ATM को हैक करते वक्त दो विदेशी महिलाएं गिरफ्तार,

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜