मुंबई के ज्वेल थीफ, शोरुम से 5.62 करोड़ रुपये के हीरे चोरी, दो कर्मचारियों समेत तीन गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

मुंबई के ज्वेल थीफ, शोरुम से 5.62 करोड़ रुपये के हीरे चोरी, दो कर्मचारियों समेत तीन गिरफ्तार
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

Mumbai News Jewel Thief: मुंबई में एक रत्न कंपनी के स्टोर से छह महीने के दौरान 5.62 करोड़ रुपये के हीरे चोरी करने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें कंपनी के दो कर्मचारी शामिल हैं। बीकेसी थाने के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि जेबी एंड ब्रदर्स प्राइवेट लिमिटिड के निदेशकों में से एक संजय शाह ने पुलिस को शिकायत दी थी।

हीरे के शोरुम से 5.62 करोड़ रुपये के हीरे चोरी 

पुलिस को दी गई शिकायत में आरोप लगाया कि कंपनी का बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स के भारत डायमंड बोर्स में एक स्टोर है और वहां से 5.62 करोड़ रुपये के हीरे चोरी हो गए हैं। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने शक जताया कि कंपनी के कर्मचारी प्रशांत शाह और विशाल शाह अप्रैल से उनके स्टोर से हीरे चुरा रहे हैं जो कांदिवली के रहने वाले हैं।

पकड़े गए मुंबई के ज्वेल थीफ

पुलिस ने प्राथमिकी के हवाले से बताया कि कंपनी के पूर्व कर्मचारी निलेश शाह ने चोरी के हीरे बेचने में कथित रूप से दोनों की मदद की। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

ADVERTISEMENT

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜