चचेरे भाई को कार की सीट बेल्ट में फंसाकर कार से बाहर फेंका, 25 किलोमीटर तक घसीटा, युवक की मौत

ADVERTISEMENT

चचेरे भाई को कार की सीट बेल्ट में फंसाकर कार से बाहर फेंका, 25 किलोमीटर तक घसीटा, युवक की मौत
युवक की मौत
social share
google news

MP Crime News: एमपी के सीहोर जिले के श्यामपुर इलाके में खौफनाक वारादात सामने आई है। यहां कार की सीट बेल्ट में फंसा कर एक युवक को 25 किलो मीटर तक सड़क पर घसीटा गया। युवक को तब तक घसीटा गया जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु की। हत्याकांड को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

सीट बेल्ट में फंसाकर चचेरे भाई को कार से बाहर फेंका

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक संदीप नकवाल किसी परिचित की तेरहवीं मे शामिल होने गया था। 35 साल का संदीप 29 नवंबर को भोपाल से ट्रेन में नसीराबाद गया था। इसी तेरहवी में शामिल होने संदीप का चचेरा भाई संजीव भी आया था। वापसी में संदीप के चचेरे भाई संजीव ने टैक्सी में संदीप को भी बैठा लिया। इस कार को राजेश नाम का ड्रार चला रहा था।

फोरलेन हाइवे पर 25KM तक घसीटा

रास्ते में तीनों ने शराब पी और शराब पीने के दौरान संदीप का ड्राइवर और चचेरे भाई से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। संजीव और ड्राइवर राजेश ने संदीप को कार से सीट बेल्ट सहित बाहर ढकेल दिया। पुलिस के मुताबिक भोपाल-श्यामपुर-ब्यावरा फोरलेन हाइवे पर करीब 25 किलो मीटर तक घसीटा। हालत ये हो गई कि संदीप का शरीर कट कर कई हिस्सों में कट गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜