Morbi Bridge Collapsed Video: मोरबी पुल हादसे का Video आया सामने
Bridge Collapsed Video: मोरबी पुल हादसे का Video आया सामने, CCTV वीडियो 35 सेकेंड का है वीडियो में देखा जा सकता की कैसे पुल हिलने के बाद ढह गया, For Updates on Gujarat Morbi Bridge visit CrimeTak.in
ADVERTISEMENT
Gujarat Morbi Bridge Collapsed : गुजरात (gujrat) के मोरबी हादसे में अब तक 141 लोगों की मौत हो गई है. जब कि 177 लोग जख्मी है. कई लोग अभी भी लापता है. तीनों सेनाएं मौके पर है. इसके अलावा प्रशासन भी राहत और बचाव कार्यों में जुटा हुआ है. हादसे के वक्त का Video सामने आया है जिसमें साफ दिख रहा है कि कैसे गिरने से पहले पुल हिल रहा था. Gujarat Morbi Bridge Collapsed VIDEO
#MorbiBridgeCollapse मोरबी पुल हादसे का #Video आया सामने pic.twitter.com/0angOZGpjn
— Privesh Pandey (@priveshpandey) October 31, 2022
Viral Video: पुल गिरने से पहले के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग पुल पर सेल्फी लेते और मस्ती करते नजर आ रहे हैं. फिर कुछ देर बाद ही पुल हिलने लगता है और चंद सेकेंड में ढह जाता है और लोग नदी में गिर जाते हैं.
ये CCTV वीडियो 35 सेकेंड का है इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पुल पर काफी भीड़ है. अचानक पुल टूटने पर सैकड़ों लोग उसमें गिर जाते हैं.
ADVERTISEMENT